• August 9, 2018

डिजिटल ट्रांजैक्शन — मुख्यमंत्री 13 अगस्त को करनाल में

डिजिटल ट्रांजैक्शन —  मुख्यमंत्री 13 अगस्त को करनाल में

करनाल ——— वित्त मंत्रालय हरियाणा की ओर से भीम एप के माध्यम से डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने तथा खुदरा व्यापारियेां को भीम एप से जोडऩे के उद्देश्य से 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे स्थानीय दि ईडन रिजोर्टस में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुद्रा स्कीम के तहत लोन के 100 लाभार्थियों, डीआरआई स्कीम के तहत 10 मोचियों तथा स्वयं सहायता समूहों के पात्र महिलाओं को भी लोन के स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।

यह जानकारी उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में 13 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि शूगर मिल के एमडी प्रद्युमन सिंह को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा करें, कहीं पर भी लापरवाही दिखाई न दे। उन्होंने हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक जुबीन सालू व एलडीएम राजेन्द्र मल्होत्रा को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के 10 स्टॉल तथा बैंकर्स की ओर से 12 स्टॉल प्रदर्शनी के तौर पर लगाए जाएं। कार्यक्रम में आने वाले छोटे खुदरा व्यापारियों को भीम एप के माध्यम से डिटिल ट्रांजैक्शन करने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में एलडीएम राजेन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए हर बैंक शाखा द्वारा 10 खुदरा व्यापारियों को भीम एप से जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जोकि 13 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भीम एप का प्रयोग करके दिखांएगे।

पंजाब नैशनल बैंक की मॉडल टाऊन व जीटी रोड करनाल पर स्थित शाखाओं को 100 खुदरा व्यापारियों को भीम एप से जोडऩे का अलग से लक्ष्य दिया गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, स्थानीय मंत्री एवं विधायकगण के साथ-साथ हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी, वित्तायुक्त, बैंक के अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी सहित उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Related post

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) –एक नए वैश्विक सर्वे में दुनिया के 15 देशों के बिज़नेस लीडर्स…
बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

लखनऊ (निशांत सक्सेना )  अब अगर आपने कोई बिल्डिंग गिराई या नया प्रोजेक्ट शुरू किया है,…
छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID…

 PIB Delhi ———  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में…

Leave a Reply