डिजिटल इंडिया सूचना क्रांति

डिजिटल इंडिया सूचना क्रांति

छतीसगढ —    डिजिटल इंडिया सूचना क्रांति के क्षेत्र में देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री के साथ-साथ पूरा देश इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से जुड़ गया है। आई.टी. का सर्वाधिक फायदा आम आदमी को होगा।‘ उक्ताशय के उद्गार प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तथा लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने आज डिजिटल इंडिया- डिजिटल धमतरी कार्यक्रम के तहत स्थानीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाई-फाई सेवा के शुभारम्भ अवसर पर प्रकट किए।index

      केबिनेट मंत्री श्री चंद्राकर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अब दौर आ चुका है कि लोग डिजिटल दुनिया से परिचित हों। जिला व प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में इसका प्रभाव दिखना शुरू हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना से भारत, विश्व पटल पर आई.टी. के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है तथा इसकी शुरूआत हम स्वयं से करें। इस अवसर पर मंत्री द्वारा लैपटॉप के माध्यम से कॉलेज परिसर में वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में प्रदेश के निःशक्तजन आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन, सिहावा विधायक श्री श्रवण मरकाम, नगर निगम की महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, सभापति श्री राजेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू तथा जनपद पंचायत धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू मंच पर उपस्थित थीं।

      इसके पहले सिहावा विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा महापौर ने भी डिजिटल इंडिया व सूचना क्रांति के संबंध में अपने विचार प्रकट किए। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले में प्रशासन द्वारा आई.टी. के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक जुलाई को किया गया था, जो कि छह जुलाई तक मनाया जाएगा। कलेक्टर ने आगे बताया कि प्रशासन को सूचना क्रांति से जोड़ने जिले में 16 लोक सेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है, जहां विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्रमाण-पत्र बनाए जाते हैं। लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में प्रदेश में जिला द्वितीय स्थान पर है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 92 प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है। साथ ही बी-वन, खसरा, नक्शा जैसी राजस्व सेवाओं का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो चुका है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह तीन हजार से भी अधिक लॉकर खोले गए हैं। इसके अलावा विगत वर्ष आमजनता की शिकायतों तथा उसके निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्हाट्सएप सेवा का लांच किया गया था, जिसके जरिए त्वरित निराकरण के प्रयास किए जाते हैं।

      कार्यक्रम के दौरान पंचायत मंत्री श्री चंद्राकर द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा एक जुलाई को सम्मानित व्ही.एल.ई. श्रीमती तनुजा रायचुरा को श्रीफल, शॉल तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही व्हीएलई श्री कृष्णकुमार शर्मा, श्रीमती वर्षा साहू, श्री तेजेन्द्र कोडेकर, श्री भोलेश्वर प्रसाद, श्री अभिषेक गोलछा, श्री भूपेश चौधरी तथा श्री करण विश्वकर्मा को डिजिटल इंडिया के तहत उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित किया गया।

 इसके अलावा नेशनल डिजिटल लिटरेसी मिशन के तहत पंजीकृत किए गए पांच लोगों को भी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पिछले दिनों महाविद्यालयों में आयोजित की गई ऑनलाइन क्विज प्रतिस्पर्धा के विजेता को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। क्विज विजेताओं में प्रथम स्थान पर बी.सी.एस. कॉलेज के छात्र श्री महेन्द्र गोस्वामी, द्वितीय स्थान पर रामगुलाल तथा तृतीय किरण पटेल शामिल थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय श्री आई.एस. अग्रवाल तथा श्री पी.एस. एल्मा, स्थानीय पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट्स, लोक सेवा केन्द्र तथा डिजिटल कार्यक्रम से जुड़े सी.एस.सी. सहित काफी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं व वरिष्ठ नागरिकगण मौजूद थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply