• December 29, 2015

डिजिटल इंडिया सप्ताह : बांरा, बांसवाड़ा और झुंझुनु सम्मानित

डिजिटल इंडिया सप्ताह :  बांरा, बांसवाड़ा और झुंझुनु  सम्मानित

जयपुर – राजस्थान के तीन जिलों बांरा, बांसवाड़ा और झुंझुनु को भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित ‘डिजिटल इंडिया वीक” के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए केंद्रीय संचार एवं सूचना तकनीकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में सोमवार को डिजिटल इंडिया वीक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।digital_india380-624x347
राजस्थान के इन तीनों जिलों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित ”डिजिटल इंडिया वीक” (एक जुलाई से सात जुलाई) के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके तहत् जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा जनता को जागरूक बनाने की पुरजोर कोशिश की गई। कार्यक्रम के दौरान ”डिजिटल इंडिया वीक” पुरस्कार झुंझुनु के जिला कलेक्टर श्री सलविंदर सिंह सोहता, बांसवाड़ा जिले के एस.डी.एम. श्री अंशदीप एवं बांरा जिले के श्री सुरेश कुमार द्वारा ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने राजस्थान की अजमेर की दरगाह शरीफ में ”वाई-फाई हॉट-स्पॉट” सुविधा का शुभारंभ भी किया।

  झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं सूचना विज्ञान अधिकारी सम्मानित

जयपुर – डीजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान शानदार प्रदर्शन करने पर झुंझुनू को राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला कलेक्टर श्री एस.एस.सोहता और जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश आबूसरियां को सोमवार को दिल्ली में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झुंझुनू जिला कलेक्टर को केन्द्रीय मंत्री की ओर से प्रमाण पत्र, 20 हजार रूपए का चेक एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। उन्होने यह अवार्ड झुंझुनू टीम को समर्पित किया है। सम्मानित

झुंझुनू जिला कलेक्टर ने कहा कि यह टीम वर्क का नतीजा है और झुंझुनू टीम प्रशंसा की हकदार है। उन्होंने झुंझुनू टीम से अपेक्षा की है कि वे विकास के प्रत्येक क्षेत्र में इसी प्रकार कर्मठ होकर कार्य करें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुरेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि इलेक्ट्रंानिक और सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा लोदी रोड स्थित इंडिया हेबीटेट सेंटर के स्टेट ऑडिटोरियम में आयोजित हुए गुड गर्वनेंस समारोह में इनका सम्मान किया गया।

एक जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित डीजिटल इंडिया वीक के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की डीजिटल योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था। इस सप्ताह के दौरान सरकारी कार्मिकों के डीजिटल लॉकर खोले गए, ग्राम सभाओं में केन्द्र एवं राज्य सरकार की डीजिटल योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई गई तथा एक्स सर्विस मेनों के अलाईव प्रमाण पत्रों को आधार से जोडऩे जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply