• February 23, 2016

डाॅ. आर. एन. मोदी मेमोरियल वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन

डाॅ. आर. एन. मोदी मेमोरियल वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन

ख्यात अंकित ———————————— सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे मोदी ग्रुप आॅफ एजुकेषनल इन्स्टीट्युशन के दादाबाड़ी स्थित राघव स्टेडियम में डाॅ. आर. एन. मोदी मेमोरियल वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय, कोटा विष्वविद्यालय, कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों की 11 टीमों ने भाग लिया।  DSCN0019

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय, कोटा के कुलपति माननीय प्रो. (डाॅ0) एन. पी. कौ्शिक साहब, गेस्ट आॅफ आॅनर वाॅलीबाॅल फेडरेशन के अध्यक्ष माननीय श्री सुमेर सिंह जी, मोदी ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती बिमला मोदी, उपाध्यक्ष श्री सुशील मोदी एवं श्री सुमित मोदी, काॅर्पोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना एवं सभी सम्बन्धित महाविद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रो. कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी ग्रुप की सभी संस्थाऐं खेलकूद प्रतियोगिता, शैक्षणिक प्रतियोगिता एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है। इसका सम्पूर्ण श्रेय मोदी ग्रुप के फाउण्डर चेयरमेन स्वर्गीय डाॅ. आर. एन. मोदी साहब का रहा। जिन्होनें कोटा को शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों की नगरी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्हें आशा है कि ग्रुप के दोनों उपाध्यक्ष श्री सुशील मोदी एवं श्री सुमित मोदी इसी परम्परा को बनाये रखते हुए आगे भी इस ग्रुप को उच्च स्तर पर पहुंचायेंगे। श्री सुमेर सिंह जी ने कहा कि राघव स्टेडियम एवं खेलकूद की सुविधायें अत्याधुनिक एवं राश्ट्रीय स्तर की हैं।

ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री सुशील मोदी ने अपने भाशण में कहा कि वे षैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध करवायेंगे। काॅरपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मोदी ग्रुप ऐसे राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं षैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सभी खिलाडियों को आह्वाहन किया कि वे खेल की भावना से खेलें एवं जो भी टीमें उपस्थित हैं उन्हें बधाईयां प्रेशित की। 

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. राजीव गुप्ता, प्रतिकुलपति, राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय एवं उक्त सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यलाय की टीम विजेता रही तथा मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी की टीम उपविजेता रही।

प्रो. राजीव गुप्ता एवं श्री सुशील मोदी द्वारा विजेता टीम को चैम्पीयनषिप ट्रोफी एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की। प्रो. राजीव गुप्ता ने अपने सम्बोधन में खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा आगे भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के संयोजक श्री (डाॅ.) बाला बक्ष ने सभी भाग लेने वाली टीमों, प्राचार्य, निदेशक, कर्मचारीगण का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply