• October 22, 2018

डायलसिस सुविधा की प्रक्रिया तेज — उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा।

डायलसिस सुविधा की प्रक्रिया तेज — उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा।

रेवाड़ी —— नये वर्ष में जनवरी माह से सामान्य अस्पताल रेवाडी में डायलसिस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। नागरिक अस्पताल के पुराने भवन के द्वितीय तल पर डायलसिस की सुविधा उपलद्ब्रध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के संज्ञान में सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार द्वारा यह लाया गया कि रेवाडी में डायलसिस की सुविधा नहीं है तथा यहां के लोगों को डायलसिस के लिए गुरूग्राम, दिल्ली, रोहतक व जयपुर जाना पडता है। इस पर उपायुक्त ने कार्यवाही करते हुए डायलसिस की सुविधा सरकारी अस्पताल में उपलद्ब्रध कराने का निर्णय लिया।

उपायुक्त ने इस बारे में बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर , बीपीएल व एससी श्रेणी के लोग जो हरियाणा के निवासी है तथा हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क उपलद्ब्रध कराई जाएगी।

सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि हिमोडायलसिस के सेरो नगेटिव केसो के लिए 670 रूपये में तथा पोजेटिव केसो के लिए 790 रूपये में यह सुविधा उपलद्ब्रध होगी। इसके अतिरिक्त बल्ड टयूबिंग के 273 रूपये प्रति डायलसिस चार्ज किये जाएगें। उन्होंने बताया कि यह पीपी मोड पर सुविधा उपलद्ब्रध कराई जाएगी। जबकि बाहर यह सुविधा 2000 रूपये से 2500 रूपये में होती है।

डॉ ने बताया कि किडनी खराब होने से हाथ-पैरों और आंखों के नीचे सूजन, सांस फूलना, भूख न लगना और हाजमा ठीक न रहना, खून की कमी से शरीर पीला पडऩा, कमजोरी, थकान, बार-बार पेशाब आना, उल्टी व जी मिचलाना, पैरों की पिंडलियों में खिंचाव होना, शरीर में खुजली होना आदि लक्षण यह बताते हैं कि किडनियां ठीक से काम नहीं कर रही हैं। डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि किडनी के रोगो से सारे शरीर पर दुष्प्रभाव पडता है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply