• June 28, 2020

डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग इडस्ट्री. का सच—-नौकरी की झांसा देकर लड़के लड़कियों बुलाया जाना —शैलेश कुमार

डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग इडस्ट्री. का सच—-नौकरी की झांसा देकर लड़के लड़कियों बुलाया जाना —शैलेश कुमार

ARVE Error: No attachment with that ID


डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग इडस्ट्री. का सच ———–

नौकरी की झांसा देकर लड़के लड़कियों बुलाया जाना ।

नौकरी के प्रति घृणा फैलाना।

उम्र की गणना कर हताशा पैदा करना।

कुछ ही दिनो मे लाखपति बनने का ख्वाव दिखाना।

ब्रेन वास करने के बाद फिर यह बतलाना की मैं अपने आप यह काम कर रहा हूँ , मतलब पाक साफ सिद्ध करना।
****************************

और युवा इस तरह के जाल मे क्यों फँसते है जरा गौर करें —

यह है सरकार की अर्थ नीति
********************************
20-30 वर्ष के 27 लाख युवा 10 मई तक बेरोजगार।

बेरोजगारी दरो में 27% से 24% की गिरावट आई।

2019-2020 तक 34.2% लाख युवक युवती कार्यरत थे। अप्रैल आते आते इनकी संख्या घटकर 20.9% हो गया।

अर्थात 14 लाख युवा – युवती रोजगार खो चुके हैं।

33 लाख में से 30वर्ष के पुरुष – औरत में से 86% जाब से हाथ धो चुके हैं।
—- सेंट्रल मोनिटरिंग इंडिया इकोनॉमी।

बेरोजगारी दर को कुछ पीछे से देखे —-

2008– 2.268%
2009— 2.475%
2010— 2.444%
2011— 2.519%
2012— 2.690%
2013—- 2.823%
****************

2014— 2.765%
2015— 2.782%
2016—- 2.730%
2017—–2.557%
2018—–2.551%
2019—–2.551%

(CEICDATA.COM)
***************

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply