डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की समीक्षा

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की समीक्षा

देहरादून —- मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में प्रत्यक्ष लाभान्तरण योजना (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम) की समीक्षा की।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि डीबीटी के सभी लाभार्थियों को दिया जाने वाला लाभ 1 अगस्त 2019 से 100 प्रतिशत डीबीटी के माध्यम से दिया जाए। उन्होंने सभी विभागों को अपने लाभार्थियों की जानकारी शीघ्र वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि से संबंधित विभाग किसानों को फर्टिलाइजर्स देते समय भी पीओएस मशीनों का प्रयोग करें, ताकि पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को स्कूल ड्रेस, पुस्तकें छात्रवृति आदि को पूर्ण रूप से डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने विभागों द्वारा लाभार्थियों को किए जाने वाले किसी भी प्रकार के भुगतान सीधे लाभार्थी के खाते में डालने पर बल दिया। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में सभी विभागों द्वारा डीबीटी को 100 प्रतिशत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी, श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम एवं श्री शैलेश बगोली सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply