- July 4, 2017
डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत प्रशिक्षण
जयपुर——- राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण 2015 एवं नियम 2016 के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार, 05 जुलाई को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगा।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की पीएलडी संस्था द्वारा दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला विधिक सेवा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, विद्युत निगम, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, जलदाय, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
वित्त एवं कराधान समिति की बैठक मंगलवार को
जिला परिषद् जयपुर की वित्त एवं कराधान स्थायी समिति की बैठक वित्त एवं कराधान स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा निठारवाल की अध्यक्षता में 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जायेगी।
शिक्षा स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को
जिला परिषद की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक समिति अध्यक्ष श्री शंकरलाल नारोलिया की अध्यक्षता में 7 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिता चौधरी ने दी।