डाक विभाग की कोर बैकिंग में पेमेंट बैंक जिलों में शुरू किए जाएंगे – केन्द्रीय संचार मंत्री

डाक विभाग की कोर बैकिंग में पेमेंट बैंक जिलों में शुरू किए जाएंगे – केन्द्रीय संचार मंत्री

जयपुर——————– केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने डाक विभाग की कोर बैकिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि पेमेंट बैंक देश के जिलों में शुरू किए जाएंगे।  केन्द्रीय मंत्री सोमवार को जोधपुर में केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विकास पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।5

उन्होंने कहा कि डाक विभाग को पेमेन्ट बैंक का दर्जा मिल गया है जिसे भारतीय डाक भुगतान बैंक के नाम से जाना जाएगा। इसके तहत अगले वर्ष सितम्बर माह तक 670 शाखाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा। राजस्थान में भी जोधपुर सहित आठ जिलों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी तकनीक के द्वारा जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी और ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंंभ की गई महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान में डाकघरों में संचालित की जा रही सुकन्या समृद्धि योजना मे ं91 लाख खाते खुल चुके है। उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ की जनता में 102 करोड़ के पास मोबाइल व 101 करोड़ के पास आधार कार्ड है। बी एस एन एल की सेवाओं को और अधिक सुदृढ किया जाएगा।

लैण्ड लाईन फोन से रात नौ से सुबह सात बजे तक निःशुल्क बात की सुविधा दी गई है। बी एस एन एल जिले में जल्दी ही 170 बी टी एस दूरगामी ग्रामीण क्षेत्रों में लगाएगा तथा 351 स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के कार्यो की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है। आई टी के माध्यम से राजस्थान को आगे बढाने का प्रयास किया गया है।

केन्द्रीय मंत्री  ने इस अवसर पर राजस्थान परिमण्डल की मोबाइल सेवा फेज 11, जीरा मण्डी जोधपुर में वाई फाई, सभी सुविधायुक्त आदर्श कैम्प, सोयला गांव में 3 जी बी टी एस तथा ओसियां में सिम विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया तथा उन्हें पासबुक, पॅालिसी बाण्ड एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा सेवाओं के लाभार्थियों को पॅालिसी बॉण्ड दिए।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री सुदर्शन भगत ने इस अवसर पर कहा कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश में महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय कार्य किए गए है। कला संस्कृति के क्षेत्र में भी परिवर्तन लाया गया और डाक टिकटो के माध्यम से महापुरूषों के साथ धार्मिक व पर्यटन स्थलों के प्रयास किए गए । ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जल संरक्षण के कार्य हो रहे है।

जिला प्रभारी पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राजस्थान में संचार व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हुई है। मन्दिरों तक में वाई-फाई की सुविधा पहुंची है। बी एस एन एल ने विश्वसनीयता कायम की है और अच्छे तरीके से कार्य हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान पर चर्चा की और कहा कि जल संचय संंबंधी कार्यो के लिए 1700 करोड़ की राशि खर्च करके 30 हजार गांवों में काम करवाए जा रहे है।

सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं को सफल बनाने का प्रयास किया है। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास पर्व मनाए जा रहे है। उन्होनें गांवों में कनेक्टीविटी से जोड़ने का सुझाव दिया। पूर्व सांसद राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पाली सांसद श्री पी पी चौधरी, राज्य सभा सदस्य रामनारायण डूडी, केन्द्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंतसिंह विश्नोई, विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, सर्वश्री कैलाश भंसाली, जोगाराम पटेल व पब्बाराम विश्नोई, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, महापौर घनश्याम ओझा सहित गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल सीताराम मीणा व दूर संचार विभाग के मुख्य महाप्रबंधक आर के मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply