डांग मगरा मेवात व बीएडीपी योजनाओं की समीक्षा

डांग मगरा मेवात व बीएडीपी योजनाओं की समीक्षा

जयपुर————ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की स्मार्ट विलेज की परिकल्पना को साकार करने के लिए गांव में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश के 3 हजार की आबादी वाले गांवों में सभी आधुनिक सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा।

श्री राठौड़ शुक्रवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में मगरा, मेवा, डांग एवं बीएडीपी संचालित विकास योजनाओं की संबंधित क्षेत्र के विधायक के साथ समीक्षा कर रहे थे।

????????????????????????????????????
पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़—बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर,मुंडावर विधायक श्री धर्मपाल चौधरी किशनगढ़ बास विधायक श्री राम हेत यादव,जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ,तिजारा विधायक श्री मामन सिंह यादव,अलवर ग्रामीण विधायक श्री जयराम जाटव करौली विधायक श्री दर्शन सिंह गुर्जर एवं नगर विधायक श्रीमती अनीता गुर्जर व ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी

उन्होंने कहा कि डांग विकास योजना में 82 ,मगरा क्षेत्र में 54, मेवात क्षेत्र में 81 एव बीएडीपी क्षेत्र में 48 गांव को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए चयन किया गया है । प्रत्येक स्मार्ट विलेज पर इन योजनाओं से दस दस लाख रुपए खर्च किया जाएगा।

श्री राठौर ने कहा कि इन विकास योजनाओं में पेयजल ,स्कूल प्रबंधन, स्कूलों में कंप्यूटर लैब ,शुद्ध पेयजल हेतु स्कूलों में आरो सिस्टम ,श्मशान व कब्रिस्तान की चारदीवारी,सड़क निर्माण ,सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा नई सड़कों का निर्माण आदि कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में उपलब्ध बजट का समय सदुपयोग हो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के विधायकों से कराए जाने वाले विकास कायोर्ं की 1 सप्ताह में प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है। श्री राठौड़ ने बताया कि स्मार्ट विलेज में स्वस्थ भारत मिशन के तहत दो दो लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने, ई पुस्तकालय ,नॉलेज सेंटर ,वाईफाई सुविधा आदि विकसित की जाएगी।

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा डाग ,मगरा ,मेवात व बीएडीपी योजना में उपलब्ध बजट प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 वित्त वर्ष के आधार को मानकर विकास कायोर्ं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं जिन्हें संबंधित क्षेत्र के विधायक की प्राथमिकता के आधार पर कार्य की स्वीकृति जारी की जाएगी।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply