- October 7, 2016
ट्रेड यूनियनों की हड़ताल समाप्त
जयपुर, 7 अक्टूबर। राज्यभर में राजस्थान पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसें शुक्रवार से पूर्ववत संचालित होंगी। परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान के साथ हुई लम्बी बैठक और कई दौर की वार्ता के बाद रोडवेज से सम्बन्धित सभी ट्रेड यूनियनों ने पूर्ण सहमति से गुरुवार देर रात्रि हड़ताल समाप्त कर दी है।
बसों का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया। श्री खान ने दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए कार्य बहिष्कार समाप्त करने की सभी टे्रड यूनियन्स से अपील की थी। टे्रड यूनियन्स ने गुरुवार को सिन्धी कैम्प बस अड्डे से लोक परिवहन सेवा की बसों को नहीं चलने देने के मुद्दे पर कार्य बहिष्कार कर दिया था।
रोडवेजकर्मियों की विभिन्न मांगों पर श्री खान ने उन्हें आश्वासन दिया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्मिकों के वेतन भुगतान, बकाया सेवानिवृति परिलाभ, नई बसों की खरीद व नई भर्ती के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित पक्षों से चर्चा कर एक माह में कार्यविधि तय कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रबंध निदेशक श्री राजेश यादव, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) शामिल हुए।