ट्रक व ट्रैक्टर की भिडन्त में 1 की मौत ,पाॅच घायल

ट्रक व ट्रैक्टर की भिडन्त में 1 की मौत ,पाॅच घायल

फिरोजाबाद (बनवारी लाल कुशवाह) –  थाना सिरसागंज के अन्तर्गत रात्री में टैªक्टर से टैन्ट का सामान लेकर लौट रहे कठफोरी के निकट ट्रक व ट्रैक्टर की भिडन्त हो गयी जिसमें 1 की मौत तथा पाॅच घायल हो गये । आक्रोशित लोगो ने एन एच 2 को जाम कर दिया । बाद में लोगो को समझाने के बाद खुल सका।

थाना सिरसागंज के अन्तर्गत गाॅव कठफोरी के निकट ट्रक व ट्रैक्टर की भिडन्त हो गयी जिसमें 1 की मौत तथा पाॅच घायल हो गये। बताया जाता है कि थाना बरनाहल के गाॅव सिरकारा दौलतपुर निवासी हरेन्द्र के घर आज 30 नबम्बर को शादी का आयोजन होने को था ।DSCF6253

निक्की पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला कन्हीं थाना सिरसागंज ,वृजेश पुत्र रामपत ,सिमरन पुत्र रामगोपाल ,नीलेश पुत्र नाहरसिंह ,योगेश पुत्र पूरनसिंह निवासी सिरकारा दौलतपुर अपने साथी अखिलेश पुत्र जयपालसिंह निवासी जमालपुर थाना मटसैना के साथ ट्रैक्टर से मीठेपुर से टैन्ट का सामान लेने के लिये आये थे। सभी लोग सामान लेकर लौट रहे थे । वह सभी कुछ ही दूरी निकले थे कि पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर दूसरी साइड पर जा पहुॅचा तथा दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे निक्की की मौके पर मौत हो गयी तथा पाॅच अन्य घायल हो गये ।

ग्रामीणो ने हाइवे रोड को जाम कर दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व थाना फोर्स तथा वसपा के आगरा मण्डल कोर्डिनेटर योगेशप्रतापसिंह वघेल भी मौके पर पहुॅच गये । करीब 1 घण्टे तक हाइवे रोड पर जाम लगा रहा । उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply