- February 12, 2015
टॉस्क फोर्स की बैठक: रोगियों को आउटडोर पर्ची के साथ ही मॉस्क
जयपुर -राज्यस्तरीय टॉस्क फोर्स अध्यक्ष डॉ.अशोक पनगडिय़ा की अध्यक्षता में बुधवार को सायं आयोजित टॉस्क फोर्स की बैठक में प्रदेश में स्वाईन फ्लू की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं रोकथाम के प्रभावी उपायों पर चर्चा की गयी। बैठक में मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में स्वाईन फ्लू संभावित रोगियों को आउटडोर पर्ची के साथ ही मॉस्क भी उपलब्ध करवाया जायेगा। एसएमएस हॉस्पिटल में स्वाईन फ्लू रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिये अलग से काउन्टर स्थापित किया जायेगा।
डॉ. पनगडिय़ा ने बताया कि स्वाईन फ्लू के गंभीर रोगियों को विशेषज्ञों की सलाह के अनुरूप अत्याधुनिक तकनीक से उपचार प्रदान कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल में आउटडोर, आईसोलेशन वार्ड एवं आईसीयू की अलग से व्यवस्था करने के साथ ही स्वाईन फ्लू इन्टरमिडियेट वार्ड भी अलग से प्रारम्भ कर दिया गया है। जेके लॉन अस्पताल में भी स्वाईन फ्लू प्रभावित बच्चों के लिये अलग से वार्ड की व्यवस्था कर दी गयी है।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्वाईन फ्लू के उपचार की दवा टेमीफ्लू पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। स्वाईन फ्लू जांच के लिये किट भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एव निदेशक आईईसी श्री नीरज के पवन ने बताया कि स्वाईन फ्लू के बारे में जनचेतना जागृत करने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में आईईसी गतिविधियां संचालित की जा रही है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. यूएस अग्रवाल ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल में आउटडोर पर्ची के समय ही निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मॉस्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के लिये निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मॉस्क की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि बुधवार को स्वाईन फ्लू पॉजिटिव पाये गये 14 रोगियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा व एसएमएस अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।