• January 1, 2019

पटेल नगर से एचएसआईआईडीसी तक सड़कों का जुड़ाव विकास का द्योतक : कौशिक

पटेल नगर से एचएसआईआईडीसी तक सड़कों का जुड़ाव विकास का द्योतक : कौशिक

बहादुरगढ़——- विधायक नरेश कौशिक ने पटेल नगर 66 फुट रोड से एचएसआईआईडीसी रोड तक को जोडऩे वाले करीब 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कंकरीट सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सड़कों का जुड़ाव विकास का द्योतक है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक कौशिक का स्वागत करते हुए उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर आभार व्यक्त किया।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और योजनाबद्ध ढंग से हो रहे विकास कार्यों मेंं धन की कमी आड़े नहीं आने दी जा रही।

उन्होंने कहा कि पटेल नगर से ओमेक्स सिटी को जोडऩे वाले 66 फुट रोड का नवीनीकरण हो चुका है और अब शेष बचे भाग को पूरा करते हुए एसएचआईआईडीसी सड़क तक सीसी सड़क का निर्माण क्षेत्र के लोगोंं के लिए फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि आगवामन की बेहतर सुविधा हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग जहां अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों को नया रूप दे रहा है वहीं नगरपरिषद क्षेत्र के अंतर्गत गलियों का सुधारीकरण व नवीनीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसका लाभ हलके की जनता को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि गांव कसार के लोगों को भी इस सड़क निर्माण का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

इस मौके पर निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, ओमेक्स सिटी सेवा समिति प्रधान महेश चंद्र हेड़ा, मनोनित पार्षद अशोक गुप्ता, कैप्टन राम सिंह दलाल, धर्मवीर वर्मा, अशोक शर्मा, सतीश घई, संजीव दाधिच, गणपत लाल शर्मा, बलवान खत्री, कृष्ण चंद्र, टोनी सरंपच कसार, उमेश सहगल, तरूण वशिष्ठï, नरेश गौड व ललित बराही सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related post

डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश :यह एक स्पष्ट रूप से असंवैधानिक आदेश है,”  कॉफ़नर

डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश :यह एक स्पष्ट रूप से असंवैधानिक आदेश है,” कॉफ़नर

सिएटल, (रायटर) – एक संघीय न्यायाधीश ने  डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन को रिपब्लिकन राष्ट्रपति के कार्यकारी…
फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…

Leave a Reply