टूरिज्‍़म रिकवरी के शुभ संकेत,

टूरिज्‍़म रिकवरी के शुभ संकेत,

दिल्ली–(अभिषेक वर्मा) —-: यात्रा प्रतिबंधों पर लगातार ढिलाई जारी है और ऐसे में अंतरराष्‍ट्रीय ट्रैवलर्स भारत में सफर के अवसरों को तलाशने लगे हैं। यह खुलसा एयरबीएनबी द्वारा हाल में जारी डेटा से हुआ है। इतना ही नहीं, ये ट्रैवलर्स अब कहीं अधिक लंबी अवधि के लिए रुकना चाहते हैं और नए पर्यटन ठिकानों को देखना चाहते हैं। ये रुझान ट्रैवल की दुनिया में हो रही क्रांति के चलते सामने आयी हैं जिसकी वजह से स्‍थानीय लोगों के लिए अधिक आर्थिक अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

भारत द्वारा यात्राओं पर लगे तमाम प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा के बाद से भारत यात्रा पर आने वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों की उत्‍साही प्रतिक्रियाएं दिखायी देने लगी हैं। अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटकों द्वारा भारत में एयरबीएनबी स्‍टे को सर्च करने के मामले, 2021 की तुलना में, 2022 में 60 प्रतिशत बढ़ चुके हैं1 जो इस बात का सूचक है पर्यटन उद्योग एक बार फिर देश में आर्थिक रिकवरी को प्रेरित और प्रोत्‍साहित कर रहा है। उल्‍लेखनीय है कि भारत लिव एनीवेयर रिमोट-वर्क रुझान का लाभ उठाने के लिहाज़ से काफी फायदेमंद स्थिति में है और डिजिटल नोमैड्स की संख्‍या बढ़ने के साथ ही, एयरबीएनबी पर लॉन्‍ग-टर्म स्‍टे2 को लेकर सर्च में तेजी आयी है। YouGov द्वारा करवाए गए एयरबीएनबी सर्वे के अनुसार, 87 प्रतिशत भारतीय सफर करते हुए या अपने मूल निवास स्‍थान से कहीं दूर रहकर काम करने की तैयारी में जुटे हैं।

एयरबीएनबी डेटा3 से यह भी सामने आया है कि रिवेंज ट्रैवल पूरे जोर-शोर से जारी है और यात्री शहरों के अलावा पर्वतीय स्‍थलों तथा समुद्रतटों को भी पसंद कर रहे हैं। भारत में, नई दिल्‍ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद तथा चेन्‍नई जैसे महानगर घरेलू तथा अंतरराष्‍ट्रीय दोनों श्रेणियों के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं3। इसी तरह, ट्रैवलर्स गोवा, केरल, पांडिचेरी के लोकप्रिय बीच डेस्टिेनेशंस के अलावा हिमाचल प्रदेश तथा उत्‍तराखंड जैसे हिल स्‍टेशनों को भी पसंद कर रहे हैं। इससे साफ है कि इन लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों के लिए एक बार फिर सैलानियों का स्‍वागत-सत्‍कार करने का जबर्दस्‍त अवसर सामने आ रहा है जबकि महामारी के दौरान यहां यात्रियों की संख्‍या में भारी गिरावट हो चुकी थी। भारत में ट्रैवल संबंधी सर्च के मामले में, कनाडा, संयुक्‍त अरब अमीरात, ब्रिटेन, जर्मनी तथा आस्‍ट्रेलिया के अंतरराष्‍ट्रीय ट्रैवलर्स सबसे आगे हैं।

अमनप्रीत बजाज, जनरल मैनेजर एयरबीएनबी (इंडिया, साउथईस्‍ट एशिया, हांग कांग एवं ताइवान) ने कहा, ”दुनियाभर से एयरबीएनबी के मेहमान एक बार फिर भारत में यात्रा पर आने के लिए उत्‍साहित दिख रहे हैं – कई तो पहली बार इस देश में सैर-सपाटे के लिए आना चाहते हैं, और ये रुझान देश में ट्रैवल रिकवरी के साथ-साथ हमारे स्‍थानीय हॉस्‍ट्स के लिहाज़ से भी सुखद खबर है। इस बीच, ट्रैवल और लिविंग के बीच कम होती दूरियों ने भी कई ट्रैवलर्स को अपनी जिंदगी में इस नए लचीलेपन को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। ट्रैवलर्स सर्च के दौरान, हमारी कैटेगरीज़ तथा आय एम फ्लैक्सिबल टूल्‍स की मदद से नई प्रेरणा और लीक से हटकर मंजिलों को तलाशने के लिए प्रेरित हुए हैं जिससे पर्यटन के क्षेत्र अर्थव्‍यवस्‍था के नए समीकरण तैयार हो रहे हैं। महानगरों की बढ़ती लोकप्रियता तथा अन्‍य लोकप्रिय पर्यटन ठिकानों को पसंद किए जाने के साथ-साथ वर्केशंस तथा वैकेशंस, दोनों ही बढ़े हैं। हम देशभर में स्‍थानीय हॉस्‍ट्स के अलावा भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने को उत्‍सुक हैं ताकि ट्रैवल की दुनिया में होने वाली क्रांति का लाभ स्‍थानीय समुदायों तक पहुंचाया जा सके।”

एयरबीएनबी ने पिछले एक साल के दौरान अपने प्‍लेटफार्म को अपग्रेड किया है तथा इनोवेशंस को भी पेश किया है जिसका नतीजा यह हुआ है कि देशभर में स्‍थानीय समुदायों के लिए अब एयरबीएनबी होस्‍ट बनना और पर्यटन में हो रहे विस्‍तार के फायदे लेना पहले से ज्‍यादा आसान हो गया है। साथ ही, प्‍लेटफार्म पर पेश नए टूल्‍स जैसे कि I’m Flexible, जिसे मई 2021 के बाद से दो अरब से भी अधिक बार इस्‍तेमाल किया जा चुका है, तथा new Categories and Split Stays features भी मेहमानेां को नए डेस्टिनेंशन की तलाश के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इस तरह पर्यटन के फायदे बढ़े हैं तथा स्‍थानीय लोगों की जेबों तक ये लाभ पहुंचे हैं।

Conatact :
Senior Account Executive
| Mobile: +91-7355759359

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply