• September 6, 2016

टाॅपर छात्रा–आगे बढ़ो और अपने समाज व देश का नाम रोशन करो

टाॅपर छात्रा–आगे बढ़ो और अपने समाज व देश का नाम रोशन करो

जयपुर, 6 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रें­सिंग के जरिए अजमेर जिले की टाॅपर छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने छात्राओं की उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा कि आगे बढ़ो और अपने समाज व देश का नाम रोशन करो। जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेम सिंह भडाणा ने भी अजमेर में­ शिक्षा के क्षेत्र में­ हुए नवाचार और नामांकन वृद्धि की सराहना की। IMG_0758

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने वीडियो काॅन्फ्रें­सिंग के जरिए अजमेर के डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशन रूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल में बालिकाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वैडिंग मशीन लगाई जाए। प्रत्येक स्कूल में नोटिस बोर्ड पर स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों का फोटो और प्रोफाइल चस्पा होगा ताकि विद्यार्थियों सहित स्कूल में­ आने वाले आमजन व अभिभावकों को जानकारी रहे कि यहां कौन शिक्षक कार्यरत हैं और उनकी योग्यता क्या है। इसी तरह प्रत्येक स्कूल में­ प्रवेश द्वार के आसपास ही बड़ा शीशा लगाया जाएगा ताकि विद्यार्थी स्वयं का अवलोकन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को खेल से जुड़ी गतिविधियां भी ज्यादा से ज्यादा कराने के निर्देश दिए।

बालिकाओं को दिया प्रोत्साहन मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने हमारी बेटी योजना के तहत चयनित टाॅपर छात्रा प्रियंका जाधव, रूपाली गुर्जर, चेतना वर्मा, निधि शर्मा, अर्चना खारल एवं हर्षिता भटनागर से बातचीत की। उन्होंने सभी बच्चियों से उनके अंकों के बारे में­ जानकारी ली। बालिकाओं ने जानकारी दी कि उनके 90 प्रतिशत से अधिक अंक हैं तो मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि तुम तो सभी चैम्पियन हो, और आगे बढ़ो। बालिकाओं ने कहा कि हमारी बेटी योजना से उन्हें­ जो मदद मिल रही है, उससे वे अपने परिवार के सपने पूरे करेंगी। बच्चियों ने आईआईटी एवं अन्य क्षेत्रों म­ें जाने की इच्छा जताई।

मुख्यमंत्री ने की अजमेर की प्रशंसा मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने अजमेर में­ शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में­ हुए बेहतरीन कामों की प्रशंसा की। उन्होंने जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्बोधित करते हुए कहा कि अजमेर में बहुत सारे अच्छे काम चल रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने दी जानकारी प्रभारी मंत्री श्री हेम सिंह भडाणा ने मुख्यमंत्री को अजमेर में शिक्षा के क्षेत्र में हुए कामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अजमेर में­ अच्छा काम चल रहा है।

प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा ने भी श्रीमती राजे को अजमेर में हुए विभिन्न कार्यों के बारे म­ें बताया। कार्यक्रम में­ जिला प्रमुख वंदना नगिया, प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री अरविंद यादव सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply