टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग: सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग: सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

रायपुर (छ०गढ) –         लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज रायपुर के टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग का दो करोड़ 67 लाख 51 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग लगभग 2.50 किलोमीटर की सड़क का डामरीकरण हो जाने से यहां के निवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने कहा कि आज राज्य निर्माण का 15 वर्ष पूर्ण हो रहा है और इन वर्षो में छत्तीसगढ़ ने अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की सुविधाओं में विस्तार करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आम जनता के हितो को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं, ताकि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ जनता को अधिक से अधिक मिले। श्री मूणत ने कहा कि टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग लगभग 2.50 किलोमीटर की डामरीकृत सड़क दोनों तरफ से 10.50-10.50 मीटर चौड़ी होगी।

यह कार्य 4 माह में पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का निर्देश दिए कि सड़क डामरीकरण कार्य का सतत निरीक्षण करें और गुणवत्ता का परीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को भी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply