टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग: सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग: सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

रायपुर (छ०गढ) –         लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज रायपुर के टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग का दो करोड़ 67 लाख 51 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग लगभग 2.50 किलोमीटर की सड़क का डामरीकरण हो जाने से यहां के निवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने कहा कि आज राज्य निर्माण का 15 वर्ष पूर्ण हो रहा है और इन वर्षो में छत्तीसगढ़ ने अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की सुविधाओं में विस्तार करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आम जनता के हितो को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं, ताकि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ जनता को अधिक से अधिक मिले। श्री मूणत ने कहा कि टांटीबंध-महोबा बाजार मार्ग लगभग 2.50 किलोमीटर की डामरीकृत सड़क दोनों तरफ से 10.50-10.50 मीटर चौड़ी होगी।

यह कार्य 4 माह में पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का निर्देश दिए कि सड़क डामरीकरण कार्य का सतत निरीक्षण करें और गुणवत्ता का परीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को भी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply