- April 1, 2019
झूठ फैलाने पर जैन समाज में रोष
बीकानेर——— राजस्थान के बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल द्वारा फेसबुक पर जैन तेरापंथ आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन करते हुए का एक फोटो पोस्ट का लिखा जा रहा है कि आचार्य महाश्रमण जी ने दूरभाष पर नैतिकता पूर्वक चुनाव लड़ने के निर्देश देते हुए मंगलपाठ सुनाकर आशीर्वाद दिए। जबकि जैन तेरापंथ सम्प्रदाय में कोई संत साधु एवं साध्वी द्वारा मोबाइल प्रयोग नही किया जाता है।
ऐसे में जैन संत का अपमान और उनके नाम का राजनीतिक फायदा उठाने का मामला मान कर जैन समाज भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल से खासी नाराज दिखी।
बीकानेर सहित यह बात बड़ी तेजी से देश भर में समाज के बीच फैलती चली गयी जिससे देश भर के जैन समाज ने उक्त कृत पर भाजपा प्रत्याशी मेघवाल का कड़े शब्दों में निंदा की वहीं जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया एवं राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र अभाणी ने एक पत्र जारी कर कहा कि श्रीमान अर्जुन राम मेघवाल जैन समाज से अपने कृत के लिए माफी मांगे अन्यथा ऐसा ना हो जाये जब आपके पार्टी से एक मुख्यमंत्री हनुमान जी की जाती बताने के चक्कर मे 3 राज्य गवाँ बैठे। तो आपके जैन संत के नाम पर झूठ फैलाते हुए राजनीतिक लाभ की जगह सीट ही गवाँ बैठे।
जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी
7067052133