- February 19, 2015
झुग्गियों में किरायेदारों को भी पट्टा दिया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग झुग्गियों में किराये पर रह रहे हैं उन्हें भी पट्टा दिया जायेगा। जिन्हें पट्टा नहीं मिला उन्हें सर्वेक्षण के बाद पट्टा दिया जायेगा। श्री चौहान आज यहाँ भीमनगर क्षेत्र में अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिये योजना बनाई जायेगी। हर घर में शौचालय की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि सबसे गरीब और पिछड़े लोगों का विकास ही सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है।
श्री चौहान ने गरीब और कमजोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिये बनाई गई योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें। बच्चों को पढ़ायें। गरीब बच्चों में भी प्रतिभा होती है और वे भी बड़े पदों पर जा सकते हैं। राज्य सरकार ने पहली से लेकर कॉलेज तक, इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल की शिक्षा तक पढ़ाई के पूरे इंतजाम किये हैं।
श्री चौहान ने कहा कि राज्य में शासन-प्रशासन की शैली में बदलाव लाते हुए आम लोगों के सुझावों और अपेक्षाओं को प्राथमिकता के साथ नीतियों में शामिल किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि राज्य शासन की अनूठी विकास योजनाओं को अन्य राज्य और केन्द्र शासन भी अपना रहा है। भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाने के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर नव निर्वाचित पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।