• September 14, 2015

झालावाड़ जिले की सड़कों के लिए 625 करोड़ रुपये स्वीकृत

झालावाड़ जिले की सड़कों के लिए 625 करोड़ रुपये स्वीकृत

जयपुर – सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने बताया कि झालावाड़ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 625 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने रविवार को झालावाड़ शहर में बनने वाले सीसी रोड़ का निरीक्षण किया। इसके पश्चात गरनावद, भवानीमंडी, पचपहाड, मिश्रोली इत्यादि सड़कों का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिले में सीसी रोड़ बनाये जाएंगे, साथ ही यहां की मिट्टी की भी जांच कराई जाएगी जिससे गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण हो सके ताकि सड़कों के खराब होने की स्थिति से निजात मिल सकेगी।
श्री खान ने कहा कि कोटा रोड़ की सैद्घान्तिक रूप से स्वीकृति मिल गई है। कोर्ट से स्वीकृति के बाद शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कों का पेचवर्क होना संभव नहीं है वहां अब नवीन सड़कें बनाई जाएगी, इसके लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि डग-चौमेहला 38 कि.मी. एवं मण्डावर से बकानी तक 42 कि.मी. सीसी रोड़ का निर्माण कराया जाएगा।
जिले में ग्रामीण सड़क योजना के तहत 12.89 करोड़ की लागत से 54.26 कि.मी. का निर्माण, टीएफसी योजना में 19.35 करोड़ रुपये से 117.88 कि.मी., जीजीपी योजना में 49.01 करोड़ से 71.60 कि.मी., आरआईडीएफ योजना में 69.26 करोड़ रुपये से 262.41 कि.मी., सीआरएफ योजना में 165.74 करोड़ की लागत से 33.50 कि.मी., मिसिंग लिंक योजना में 21.48 करोड़ रुपये से 44.36 कि.मी. एवं 27.70 करोड़ रुपये की लागत से 50.65 कि.मी. ग्रामीण सड़कें बनाई जाएगी तथा आरएसआरडीसी द्वारा 226 करोड़ की लागत से 80 कि.मी. और 34 करोड़ की लागत से 4.50 कि.मी. सीसी रोड़ स्वीकृत हुए है। इनमें कुछ सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।
निरीक्षण के दौरान खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, भवानीमंडी नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन श्री रामलाल गुर्जर, श्री संजय जैन ताऊ सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता एवं अति. सचिव श्री जी.एल. राव, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता कोटा श्री एम.एम. फूलवारीय, अधीक्षण अभियन्ता श्री आर.ए. त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
——–

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply