- August 21, 2017
झालाना पार्क – चोटिल अवयस्क पैंथर
जयपुर ——– झालाना पार्क से रविवार को सवेरे एक चोटिल अवयस्क पैंथर को ट्रैंकुलाइज कर राम निवास बाग स्थित चिड़ियाघर मे इलाज हेतु लाया गया ।
वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द माथुर ने बताया कि 19 अगस्त की सायं एक अवयस्क जख्मी पैंथर की जानकारी मिली। इस पर चिड़ियाघर की टीम झालाना पहुंची लेकिन अंधेरे व पैंथर की मां के आस-पास होने के कारण उसे ट्रैंकुलाइज नहीं किया जा सका।
डॉ. माथुर ने बताया कि रविवार प्रातः पुनः चिड़ियाघर की टीम झालाना पहुंची व चोटिल अवयस्क पैंथर को ट्रैंकुलाइज कर चिड़ियाघर ले आई। चोटिल अवयस्क पैंथर का परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि उसकी रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से वह लंगड़ा कर चल रहा है। डॉ. माथुर के अनुसार चोटिल पैंथर की आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सा की गई व उसके स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी व देखभाल की जा रही है। पैंथर का चोटिल बच्चा 5-6 महीने का है।
SUPPORTING IMAGES