• October 30, 2018

यूएनडीपी दिशा — महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने के लिए निरंतर काम करने कि आवश्यकता है — उपायुक्त सोनल गोयल

यूएनडीपी दिशा — महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने के लिए निरंतर काम करने कि आवश्यकता है — उपायुक्त सोनल गोयल

सखी प्रशिक्षण,सोच पे दस्तक, नारी की चौपाल व संवाद चौपाल
**********************************************

झज्जर —– उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर महिलाएं अपने परिवार व समाज की बेहतरी के लिए निर्णय कर पाती है। ऐेसे में महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने के लिए निरंतर काम करना तथा समाज की अन्य महिलाओं को भी इस दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उपायुक्त ने यह बात लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में यूएनडीपी दिशा कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय दिशा जानकारी मेला में विशेष संवाद सत्र के दौरान प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।

श्रीमती सोनल गोयल ने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता का छोटा सा प्रयास भी बड़े लक्ष्य की ओर बढऩे में महत्वपूर्ण साबित होता है। उन्होंने यूएनडीपी दिशा कार्यक्रम के तहत बिजनेस सखी प्रशिक्षण बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। इस प्रशिक्षण के जरिए महिलाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन मिलता है।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भी स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को ऑर्गनिक खेती की सलाह देते हुए कहा कि झज्जर जिला की महिलाओं ने अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है। ऑर्गनिक खेती के माध्यम से महिलाएं अपने साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना सकती है।

उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे सोच पे दस्तक, नारी की चौपाल व संवाद चौपाल आदि कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।

दिशा जानकारी मेला के दौरान बिजनेस सखी प्रशिक्षण लेकर अपना काम-काज करने वाली महिलाओं तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply