- June 18, 2018
झज्जर — लगभग सवा चार करोड़ रूपये की पेयजल विकास परियोजनाओं की सौगात
झज्जर————— जनस्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने जिला के चार गांवों मे पेयजल विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। बिरड़,मुंडाहेड़ा, छुछकवास, और मातनहेल में पेयजल आपूर्ति की इन परियोजनाओं पर लगभग सवा चार करोड़ रूपये की लागत आएगी।
विकास परियोजनाओं के पूरी होते ही इन चारों गांवों में पेयजल आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
जन स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोंधित करते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार वर्ष के शासन काल में भ्रष्ट्राचार मुक्त शासन की नींव रखी दी गई हैं।
पं दीन दयाल उपाध्याय द्वारा बताए अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश में लगभग पांच करोड़ परिजनों को निशुल्क एलपीजी कनैक् शन दिए गए हैं।
जनस्वास्थ राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, काधा धन को बाहर लाने के लिए नोटबंदी और टैक्स प्रणाली को सरल बनाने के लिए जीएसटी जैसे कठिन फैसले देश हित में लिए।
देश को विश्व में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए ,जन व देश हित में निर्णय लेने वाला मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में ई- प्रणाली लागू कर भ्रष्टाचार का खात्मा करने का काम किया ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा देते हुए क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद और जातिवाद की राजनीति का अंत करने का काम किया है। अब प्रदेश में समग्र विकास की बात होने लगी है। योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , युवाओं को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, गरीबों को आवास मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, दवाईयां व ईलाज सस्ते करना, जोखिम फ्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना,स्वामीनाथन की रिपोर्ट में दस हजार रूपये मुआवजा देने की सिफारिश से आगे बढ़कर 12 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देना जैसे कार्य सर्व समाज के हित में किए गए हैं।
जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि क्षेत्र के गांवों में पेजयल आपूर्ति की समस्याओं का योजनाबद्ध तरीके स्थायी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों का आहवान किया कि जल अमूल्य है , जल ही जीवन है। भविष्य की पीढिय़ों के लिए जल बचाना हमारा दायित्व बनता है, इसलिए जल की बर्बादी को रोकें । खुले नल न छोड़े , खुले नलों पर टोंटी लगाए। शुद्ध पेयजल की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व रेलवे बोर्ड सदस्य वीर कुमार यादव ने भी लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सरकार की लोक हितैषी नीतियों का लाभ केवल भागीदार बनने से ही लिया जा सकता है। इसलिए हमें जागरूक होकर लोगों को सरकार की जनहितैषी नीतियों के बारे में जानकारी देनी होगी ताकि योजनाओं लाभ पात्र लोगों तक पंहुच सके ।
इस अवसर पर पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीता चौहान, एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री धमेंद्र खातीवास,जिला पार्षद माया यादव,औम प्रकाश्र महेंद्र यादव,सरपंच राजबाला देवी, मास्टर रामकिशन, भूरू पहलवान सरपंच मातनहेल, पुष्कर सिंह सरपंच मुंडाहेड़ा, प्रशासन की ओर से जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, नायब तहसीलदार आजाद सिंह,बीडीपीओ इकबाल राठी सहित जनस्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी उपस्थ्ति रहे।