• September 24, 2015

जो चाहिए बताएं, व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए – चिकित्सा मंत्री

जो चाहिए बताएं, व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए – चिकित्सा मंत्री

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ता लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिस जिले को जो अपेक्षाएं या मांग सरकार से है, वेे प्रस्तुत करें। हर स्तर पर व्यवस्थाओं के बेहतरीकरण के प्रयास किए जाएंगे लेकिन किसी भी तरह हालात सुधरने चाहिए।

चिकित्सा मंत्री ने बुधवार को कोटा संभाग के चारोंं जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए भी विस्तार से चर्चा की और मशीन से लेकर मानव संसाधन और बजट के लिए हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ष दिसम्बर में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का नवाचार करने जा रही है। इसकी सफलता के लिए निजी अस्पतालों को भी आवश्यकतानुसार जोडा जाए। इसके अलावा आगामी माह शुरू होने वाले आरोग्य राजस्थान, 25 सितम्बर को होने वाले मेगा रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम व योजनाओं में अधिकाधिक भागीदारी तय की जाए।

मॉनिटरिंग हो, व्यवस्थाएं सुधरें
चिकित्सा मंत्री ने कोटा एवं झालावाड मेडिकल कॉलेजों में निर्माण संबंधी कार्यों के लिए आवश्यक राशि मुहैया कराने, कोटा मेडिकल कॉलेज में मेमोग्राफी की नई मशीन लेने सहित अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए सहमति दी और इनकी क्रियान्विति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों को बजट आवंटित करने, चारों जिलों में जहां भी भवन संबंधी आवश्यकताओं के लिए भूमि आवंटन, एमबीएस अस्पताल में कैथलैब शीघ्र शुरू करने, सिलिकोसिस वैन भ्रमण एवं शिविरों को व्यापक प्रचार प्रसार के जरिये आमजन के लिए लाभप्रद बनाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौजूद सभी संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। निर्माण में गुणवत्ता रहे।

सफाई को लेकर कोई शिकायत न आए
चिकित्सा मंत्री ने सभी अस्पतालों में सफाई को गंभीरता से लिया और कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई व्यवस्था के सुदृढीकरण के लिए उन्होंने 25 लाख की राशि अधिक देने पर सहमति दी और कहा कि ठेके की शर्तों की अक्षरश: पालना करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी तरह जेके लोन अस्पताल में भी उन्होंने पुख्ता सफाई इंतजामों के लिए निर्देश दिए और कहा कि अगली बार सफाई को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंंत्री ने ड्यूूटी में लापरवाही बरतते हुए अपने पदस्थापन स्थान पर नियमित न पहुंचने की शिकायत पर दो चिकित्सकों के विरुद्घ निलम्बन कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजें। जहां लापरवाही पाई जाए, वहां सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।,

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply