जोश ऑल स्‍टार्स : समारोह

जोश ऑल स्‍टार्स : समारोह

नई दिल्‍ली, 24 अगस्‍त, 2022: भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही और सर्वाधिक एंगेजिंग शॉर्ट-वीडियो ऍप जोश ने अपने फ्लैगशिप मेंटॉरशिप प्रोग्राम जोश ऑल स्‍टोर्स की सफलता का जश्‍न मनाने के लिए आज दिल्‍ली में एक एक्‍सक्‍लुसिव इवेंट लॉन्‍च किया। इस मौके पर जोश ऑल स्‍टोर्स 2.0 के दूसरे एडिशन को भी लॉन्‍च किया गया। जोश ऑल स्‍टार्स शॉर्ट-वीडियो क्रिएटर्स के लिए भारत की सबसे बड़ी और पहली औपचारिक ट्रेनिंग एकेडमी है। इस प्रोग्राम को देशभर की क्रिएटर कम्‍युनिटी से जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है।

समारोह में बड़ी संख्‍या में जोश क्रिएटर्स ने हिस्‍सा लिया जिसमें जोश ऑल स्‍टोर्स प्रोग्राम के 2021 बैच प्रतिभागियों की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। साथ ही, इस प्‍लेटफाम पर उल्‍लेखनीय उपलब्धियां दर्ज कराने वाले जोश क्रिएटर्स को भी सम्‍मानित किया गया। इस समारोह में जोश ऑल स्‍टार्स मेंटॉर्स द्वारा एक ट्रेनिंग सेशन भी आयोजित किया गया था।

समारोह में एक ट्रेनिंग सत्र शामिल था जिसमें जोश ऑल स्‍टार्स मेंटॉर्स ने क्रिएटर्स को शॉर्ट वीडियो इंडस्‍ट्री, इसके नए ट्रेंड्स, नए फीचर्स, प्‍लेटफार्म से धन कमाने के अवसरों और एप के इस सफर में क्‍वालिटी कंटेंट बनाने के बारे में शिक्षित किया गया। । इस आयोजन में लोकप्रिय जोश क्रिएटर्स ने हिस्‍सा लिया। इनमें शिवानी कपिला, नूर अफशां, क्षमा पांडे, मोना सिंह, और मुकुल चौधरी शामिल थे जिन्‍होंने अनूठा कंटेंट विकसित करने के बारे में क्रिएटर्स के साथ भागीदारी की।

जोश ऑल स्‍टार्स प्रोग्राम भारत में भविष्‍य के 10000 क्रिएटर्स की पहचान कर उन्‍हें कंटेंट क्रिएशन की संपूर्ण समझ देने के मकसद से तैयार किया गया। पहले संस्‍करण की तरह जोश ऑल स्‍टार्स 2:0 में भी क्रिएटर्स को विशिष्‍ट ट्रेनिंग उपलब्‍ध कराई जाएगी जिसमें अनेक स्‍तरों पर निजी क्षमता विकास, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और मास्‍टर क्‍लासेज् एवं बाहरी अवसरों के बारे में व्‍यापक प्रमोशन दिए जाएंगे। प्रत्‍येक श्रेणी से शीर्ष कंटेंट क्रिएटर्स को जोश आईपी जैसे जोश क्रिएटरथॉन, जोश वर्ल्‍ड फेमस और अन्‍य आने वाले अभियानों में हिस्‍सा लेने का मौका दिया जाएगा।

सुंदर वेंकटरमण, हेड आफ क्रिएटर एवं कंटेंट इकोसिस्‍टम, जोश ने कहा, ‘’हम जोश ऑल स्‍टार्स 2:0 के माध्‍यम से अपने क्रिएटर्स के लिए व्‍यापक और बेहतर अनुभव देकर एक संपूर्ण विकास कार्यक्रम का मकसद लेकर चले हैं। कंटेंट क्रिएटर कम्‍युनिटी तेजी से बढ रही है और इसे बीते वर्षों में बेहद स्‍वीकार्यता मिली है जिससे एक बेहतर वातावरण विकसित हुआ है। यहां तक कि ब्रांड्स भी अपने उत्‍पादों के प्रचार और प्रमोशन के लिए इन अनूठे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ सहयोग करने की इच्‍छुक हैं। इससे क्रिएटर्स के लिए आमदनी, सहयोग और विकास के नए अवसर पैदा हुए हैं। हम जोश ऑल स्‍टार्स के ग्रेजुएट्स के बैच को बधाई देते हैं और अपने नए हिस्‍सेदारों के साथ आकर्षक अनुभव साझा करने को उत्‍सुक हैं।‘’

जोश ऑल स्‍टार्स की शुरुआत सितंबर, 2021 में हुई थी और अब तक कंटेंट अवधारणा, कंटेंट उत्‍पादन, जोश एल्‍गोरिद्म, मोनेटाइजेशन और ऑनलाइन शिष्‍टाचार जैसे ट्रेनिंग सेशंस से अब तक 5000 से अधिक क्रिएटर्स को लाभ मिला है।

जोश के बारे में
जोश भारत में निर्मित, शॉर्ट वीडियो ऍप है जिसे वर्से इनोवेशन द्वारा अगस्‍त 2020 में लॉन्‍च किया गया। यह भारत के 1000+ बेहतरीन क्रिएटर्स, 20000 की क्रिएटर कम्‍युनिटी, 10 बड़े म्‍युजि़क लेबलों, 1.5+ करोड़ यूजीसी क्रिएटर्स, अपनी श्रेणी में श्रेष्‍ठ कन्‍टेंट क्रिएशन टूल्‍स, हॉट एंटरटेनमेंट फॉर्मेट्स तथा व्‍यापक यूज़र डेमोग्राफी संगम पेश करता है। जोश को प्‍ले स्‍टोर पर 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स के साथ लगातार भारत की अग्रणी शॉर्ट वीडियो ऍप के तौर पर रेटिंग मिल रही है। फिलहाल जोश भारत में सर्वाधिक तेजी से और सर्वाधिक एं‍गेजिंग शॉर्ट वीडियो ऍप के तौर पर लोकप्रियता हासिल कर रही है जिसके पास 11.5 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय यूज़र्स (मंथली एक्टिव यूज़र्स), 5.6 करोड़ से अधिक दैनिक सक्रिय यूज़र्स हैं।

Contact :
Abhishek Verma
Senior Account Executive
| Mobile: +91-7355759359

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply