- December 31, 2015
जोधपुर : विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास व लोकार्पण
जयपुर – जोधपुर जिला प्रभारी एवं उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने बुधवार को जोधपुर जिले में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
श्री खीवसर बुधवार को जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र में सांगरिया गांव के नवनिर्मित गौरव पथ का लोकार्पण किया। गौरव पथ में एक करोड़ की लागत से दो किलोमीटर का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर विधायक श्री जोगाराम पटेल, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री देवेन्द्र जोशी, प्रधान और सरपंच श्री प्रेमाराम, श्री मोहनसिंह जोधा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने किया बालिका छात्रावास का शिलान्यास
प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने इसके बाद 2 करोड़ 53 लाख 63 हजार रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास भवन का शिलान्यास किया। आवासन मंडल द्वारा चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड 17 ई सेक्टर में आवंटित 1500 वर्गमीटर भूमि पर बनने वाले इस छात्रावास भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत है तथा इसके अंतर्गत भूतल व प्रथम तल का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। भूतल पर 16 छात्राओं के लिए विभिन्न सुविधाओं के साथ तथा प्रथम तल पर 34 छात्राओं के लिए 8 कक्ष सहित विभिन्न निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से विकास कार्यो को त्वरित गति से क्रियान्वयन किया जा किया जा रहा है। अगले छ: महिने में विकास कार्यो का स्वरूप स्पष्ट दिखाई देने लगेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जोधपुर का डायनेमिक मास्टर प्लान बनेगा तथा इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों को अपेक्षित लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने की।
विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास ने कहा कि अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निर्माण से यहां वाकई बालिकाओं को सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि 125 कच्ची बस्तियों के लिए सुधार कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी और वार्ड संख्या तीन की पार्षद सीमा माथुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एम डी एम में भी विस्तार कार्य का शिलान्यास
उद्योग मंत्री ने आज मथुरादास माथुर अस्पताल में गुर्दा प्रत्यारोपण सुविधा के लिए भवन विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत है। इस बनने वाले भवन में आईसोलेशन वार्ड, आई सी यू व ओटी-2 होंगे। इसके बनने से गुर्दा रोग के मरीजों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, महापौर श्री घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी, विधायक श्री कैलाश भंसाली, श्री देवेन्द्र जोशी, श्री राजेन्द्र बोराणा, विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित जिला कलेक्टर डा. प्रीतम बी. यशवन्त, ए डी एम द्वितीय श्री मानाराम पटेल और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अमिलाल भाट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।