• September 15, 2015

जोधपुर डिस्कॅाम में द्वितीय ‘हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार’: 6 हजार 685 घरेलू विद्युत कनेक्शन

जोधपुर डिस्कॅाम में द्वितीय ‘हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार’: 6 हजार 685 घरेलू विद्युत कनेक्शन

जयपुर – जोधपुर डिस्कॅाम द्वारा विभिन्न सर्कल में रविवार को द्वितीय हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार में आयोजित 153 विद्युत कनेक्शन शिविरों में एक दिन में 6 हजार 685 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि जोधपुर डिस्कॅाम ने रविवार को विभिन्न सर्कल में 153 शिविरों का आयोजन किया जो सार्थक रहा। उन्होंने बताया कि शिविरों में 13,931 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 12,703 के डिमाण्ड नोट जारी हुए व 12110 के डिमाण्ड नोट जमा हुए। उन्होंने बताया कि रविवार को ही इसमें से 6 हजार 685 विद्य़ुत कनेक्शन जारी कर दिए गए और शिविर के बाद भी फालोअप कार्यक्रम के अनुसार आगामी शिविर से पूर्व ही प्राप्त आवेदनों के बकाया विद्युत कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक दिन में इतने विद्युत कनेक्शन जारी करने का रिकार्ड है।

उन्होंने बताया कि जोधपुर जोन में 7005 आवेदन प्राप्त, 6248 के डिमाण्ड नोट जारी, 5741 डिमाण्ड नोट जमा व 2559 कनेक्शन मौके पर ही जारी हुए। इसमें जोधपुर शहर में शिविरों में 554 आरवेन प्राप्त व 497 के डिमाण्ड नोट जारी व 464 के डिमाण्ड नोट जारी व 218 कनेक्शन जारी किए। जोधपुर जिला वृत में 3664 आवेदन जारी, 3628 के डिमाण्ड नोट जारी व 3334 के डिमाण्ड नोट जमा एवं 1236 कनेक्शन मौके पर जारी किए। पाली जिले में 1398 आवेदन प्राप्त 1286 डिमाण्ड नोट जारी व 1212 डिमाण्ड नोट जमा हुए व 692 कनेक्शन मौके पर जारी हुए। सिरोही जिले में 1389 आवेदन प्राप्त, 837 डिमाण्ड नोट जारी व 731 डिमाण्ड नोट जमा हुए व 413 कनेक्शन मौके पर ही जारी हुए।

उन्होंने बताया कि बीकानेर जोन में 3573 आवेदन प्राप्त हुए, 3374 के डिमाण्ड नोट जारी किए व 3271 डिमाण्ड नोट जमा हुए एवं मौके पर ही 2447 कनेक्शन जारी किए गए। इसमें बीकानेर शहर में 136, बीकानेर जिला वृत में 819, चूरू में 467, श्रीगंगानगर में 545, हनुमानगढ में 2447 विद्युत कनेक्शन मौके पर ही जारी कर दिए गए।
बाड़मेर जोन में 3353 आवेदन प्राप्त हुए, 3081 डिमाण्ड नोट जारी हुए, 3098 डिमाण्ड नोट जमा हुए व 1679 को मौके पर ही कनेक्शन जारी किए गए। इसमें बाड़मेर में 339, जालौर में 934 व जैसलमेर में 406 कनेक्शन जारी किए गए।
शिविरों का तृतीय चरण 27 को :-
जोधपुर विद्युत वितरण द्वारा विद्युत कनेक्शनों के लिए तृतीय चरण के शिविर रविवार 27 सितम्बर को आयोजित होंगे।
शिविरों में एल ई डी बल्ब भी वितरण हुए :-
सभी स्थानों पर आयोजित शिविर में एल ई डी बल्ब वितरण की व्यवस्था की गई। जहां उपभोक्ता ने एल ई डी बल्ब एक सौ रूपये नगद राशि में प्राप्त किए।
जोधपुर डिस्कॅाम विजिलेंस विंग ने 61 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विजिलेंस विंग ने रविवार को विभिन्न सर्कल में विद्युत चोरी रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही में 61 स्थानों पर विद्युत चोरियां पकड़ी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबुलाल विश्नोई ने बताया कि विजिलेंस विंग ने 93 स्थानों पर विद्युत चोरी रोकथाम की जांच की गई जिसमें जोधपुर में 10, जोधपुर ग्रामीण में 10, पाली में 10, सिरोही में 10, बाड़मेर में 5, बीकानेर शहर में 13, बीकानेर ग्रामीण में 4, चूरू में 17 व जोधपुर जोनल में 10 स्थानों पर जांच की गई। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी मामलों में 1 लाख 12 हजार की राजस्व वसूली भी की गर्ई व 12 मामलों में पुलिस चोरी निरोधक थानों में मुकदमें भी दर्ज किए गए।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply