- September 16, 2015
जोखिम वाले कारखानों के मालिक आसपास रहने वालों को जागरूक करें
जयपुर -अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर दक्षिण श्री मुकुल शर्मा ने जिले के प्रमुख दुर्घटना जोखिम वाले कारखाने के मालिकों को आसपास के लोगों को फैक्ट्री से होने वाले संभावित खतरों से बचाव एवं निपटने के लिए जागरूक करने के लिए त्वरिता से कार्यवाही करें, इसके लिए उप मुख्य निरीक्षक फैक्ट्री एवं बायलर्स को निर्देश दिए है।
श्री मुकुल शर्मा मंगलवार को कलक्ट्रेट के सभागार में जिला संकट स्थिति समूह की आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रमुख दुर्घटना जोखिम वाली औद्योगिक इकाइयों के पास उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों को हमेशा तैयार रखा जाये तथा समय-समय पर इनकी जांच भी की जाये ताकि इमरजेन्सी के समय इनका तत्काल उपयोग किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ऐसी औद्योगिक इकाइयों को निर्धारित मानदण्डानुसार प्रत्येक 6 माह में औद्योगिक इकाइयों में आंतरिक मॉक ड्रिल की कार्यवाही नियमित रूप से की जानी चाहिए तथा मॉक ड्रिल की समीक्षा की जाये और यदि कोई कमी पायी जाये तो उसमें तुरन्त सुधार किया जाये।
उन्होंने उप मुख्य निरीक्षक फैक्ट्री एवं बायलर्स को निर्देशित किया कि वे जिला संकट स्थिति समूह की जिला मुख्यालय पर डेढ माह में आवश्यक रूप से बैठक आयोजित करें तथा उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में प्रतिमाह ऐसी बैठक का आयोजन सुनिश्चित करें तथा इन बैठकों की रिपोर्ट जिला कार्यालय को आवश्यक रूप से भिजवायी जाये।
उन्होंने ऐसे प्रमुख दुर्घटना जोखिम वाले कारखानों के प्रबंधको को निर्देशित किया कि वे कारखाने में सुरक्षा उपायों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के नाम मय मोबाईल नम्बर एवं लैण्डलाइन नम्बर तत्काल जिला प्रशासन को भिजवाये।
बैठक में उप मुख्य निरीक्षक कारखाना एवं बायलर्स श्री जे.आर.गौतम ने कहा कि प्रमुख दुर्घटना जोखिम वाले कारखानों में गठित आपसी सहायता समूह में सूचनाएं अपडेट रखी जाये। बैठक में वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवं बायलर्स श्री दिनेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।