जेसीआई जागृति समर्पण के भाव

जेसीआई जागृति समर्पण के भाव

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) –  मन में जब तक समर्पण का भाव नहीं होता तब तक सेवा का काम नहीं हो सकता। जेसीआई मुरैना जागृति के पदाधिकारी पूरे समर्पण भाव के साथ आमजन की सेवा करेंगे, इस बात का भरोसा जेसीआई जागृति के सभी सदस्यों ने सबको दिलाया है। मैं जिलाधीश होने के नाते हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आऊंगी। जब भी क्लब की सदस्य मेरे पास किसी जन सहयोग कार्य के लिए आयेंगे मैं हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहॅूंगी, उक्त बात जेसीआई जागृति के शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए जिलाधीश श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कही।16 morena 06

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसी प्रशांत जैन एवं जेसी राजकुमार गुप्ता, रवि मोहन माहेश्वरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जेसी गुरूप्रीत कौर द्वारा नव नियुक्त अध्यक्ष डा. जेसी नीरज गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर  नवनियुक्त अध्यक्ष डा. नीरज गुप्ता ने निर्वतमान अध्यक्षों का सम्मान किया।

इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे जेसी प्रशांत जैन व जेसी राजकुमार गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि क्लब का उद्देश्य पीडि़त मानव की सेवा करना होना चाहिए तभी सही उद्देश्य की पूर्ति होगी। उन्होंने क्लब के सभी शपथ लेने वाले नवनियुक्त पदाधिकारियों को  बधाई देते हुए इस बात की उम्मीद जताई कि वह निश्चित रूप से शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देेंगे।

निर्वतमान अध्यक्ष जेसी नीलम अग्रवाल ने क्लब के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया एवं नवनियुक्त अध्यक्ष डा. जेसी नीरज गुप्ता को कॉलर व मेडल पहनाकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देते हुए बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि श्रीमती गुप्ता के नेतृत्व में क्लब नई ऊचांईयों तक पहुंचेगा। मेरी जब भी आवश्यकता हो मैं क्लब के साथ हमेशा खड़ी नजर आऊंगी।

इस अवसर पर जेसीआई जागृति में तीन नये सदस्य भी जुड़े। नवनियुक्त अध्यक्ष डा. जेसी नीरज गुप्ता ने अपने सभी पदाधिकारियों को इस अवसर पर शपथ भी दिलाई। डा. जेसी नीरज गुप्ता ने अपने भाषणों में महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही एवं अलवेली हाट के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हम आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर जेसीआई जाग्रति की निर्वतमान सचिव जेसी कंचन सिंह सहित जेसी भावना जैन, जेसी भारती मोदी, जेसी इंजी. नीता बांदिल, जेसी कविता सिंघल, जेसी ममता गुप्ता, जेसी पल्लवी माहेश्वरी, जेसी सीमा मित्तल, जेसी नीता शिवहरे, जेसी सुमन भदौरिया, जेसी उमा बंसल, जेसी लता गोयल, जेसी इति माहेश्वरी, जेसी रश्मि सिंह, जेसी अनुराधा गर्ग, जेसी मधु सिंघल, जेसी अंजना शिवहरे, जेसी ज्योति मोदी, जेसी मधु सिंघल, जेसी सारिका सिंघल, जेसी नंदा पंजाबी, जेसी वविता बांदिल, जेसी अंजू बांदिल, जेसी ज्योति गोयल, जेसी श्वेता अग्रवाल, जेसी शिल्पी जैन, जेसी डा. ऋतु राठी, जेसी अनुपमा गर्ग, जेसी मिनी गर्ग विशेष रूप से मौजूद थीं।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply