- May 18, 2018
जेल जागरूकता अभियान
प्रतापगढ़——–माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए न्यायिक दृष्टांत आरडी उपाध्याय विरूद्ध आंध्र प्रदेश राज्य व अन्य में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में दिनांक 18.05.2018 को जिला मुख्यालय हेतु गठित टीम द्वारा स्थानीय जिला कारागृह पर महिला बंदियों के समक्ष गठित टीम द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदियों को विभिन्न विधिक जानकारियां प्रदान की।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने बताया कि रालसा के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बंदिजनों को कौशल विकास के तहत एनजीओ की सहायता से सिलाई कार्य का प्रशिक्षण, निरक्षर महिला कैदियों हेतु साक्षरता कार्यक्रम, महिला चिकित्सक के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत महिला काउंसलर्स के माध्यम से महिला कैदियों में शारिरीक स्वच्छता व सेनेट्री पेड के इस्तमाल को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कैम्प तथा उक्त टीम द्वारा ही महिला बंदियों को मानसिक रूप से सुदृढ़करने हेतु मनोचिकित्सकीय एक्सरसाईज व योगा आदि का प्रशिक्षण देने के साथ साथ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदियों को खेल-खेल में शिक्षा से जुड़ाव कार्यक्रम तथा महिलाओं व बच्चों के पोषाहार की व्यवस्था आदि कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, महिला बाल विकास विभाग की ओर से सीमा टेलर, मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण हेतु पूजा सिंह राणा एवं साक्षरता प्रेरक के रूप में दीपा मीणा ने अपनी सेवाएं दी। जिला कारागृह के स्टाॅफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)