जेलों के संसाधनों का अधिकतम बेहतर उपयोग हो मॉनीटरिंग, चौकसी की दक्ष कार्य-प्रणाली जरूरी

जेलों के संसाधनों का अधिकतम बेहतर उपयोग हो  मॉनीटरिंग, चौकसी की दक्ष कार्य-प्रणाली जरूरी

भोपाल (अजय वर्मा) —- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे। उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम बेहतर उपयोग हो। श्री चौहान आज यहाँ जेल विभाग की समीक्षा कर रहे थे।1

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द हो। सुरक्षा के मापदंडों का कड़ाई से पालन हो। प्रभावी मानीटरिंग, सतर्क चौकसी की दक्ष कार्य-प्रणाली विकसित की जाये। जेलों की प्रशासनिक व्यवस्थाओं का युक्तियुक्तकरण किया जाये।

उन्होंने घनी आबादी में स्थित जेलों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिये प्रस्ताव तैयार करने और प्रदेश में हाई- सिक्यूरिटी हाई-टेक जेल की जरूरत पर भी चर्चा की। छत से पूरी बंद जेल, अण्डा सेल के निर्माण की संभावनाएँ तलाश करने के निर्देश दिये।

बैठक में जेलों की संचालन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी गई। जेलों में तकनीकी सुरक्षा, संस्थागत सुरक्षा और सैन्य बल सुरक्षा से संबंधित शार्ट एवं लांग टर्म प्रयासों की कार्य-योजना भी प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर जेल मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह. अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के.सिंह, प्रमुख सचिव जेल श्री विनोद सेमवाल, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.शुक्ला, जेल महानिदेशक श्री संजय चौधरी और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply