• July 23, 2015

जेडीए, नगर निगम एवं रेलवे से जुड़े मुद्दों पर संयुक्त बैठक

जेडीए, नगर निगम एवं रेलवे से जुड़े मुद्दों पर संयुक्त बैठक

जयपुर – जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर नगर निगम एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा बुधवार को डीआरएम के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित कर तीनों विभागों से जुड़े विभिन्न आपसी मसलों पर चर्चा कर सहमति बनाई गई।

बैठक में तीन स्थानों महेश नगर, सीतापुरा एवं इंडुनी फाटक रेलवे क्रॉसिंग को इमली फाटक की तर्ज पर चौड़ा किए जाने पर सहमति बनी, जिसके लिए जेडीए द्वारा 50 लाख रूपए प्रति क्रॉसिंग के हिसाब से कुल डेढ़ करोड रुपए दिए जाएंगे तथा तीन माह में यह कार्य रेलवे द्वारा पूरा करवाया जाएगा। जेडीए ने पॉच स्थानों पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे बनाने के लिए रेलवे को प्रस्ताव दिया। इसके तहत खिरणी फाटक एवं खातीपुरा फाटक के बीच, झोडवाड़ा आरओबी के पास, मालवीय नगर में पीकॉक गार्डन एवं गौरव टॉवर को जोडऩे वाले हिस्से पर, जगतपुरा फाटक के निकट एवं सांगानेर यार्ड के फाटक के पास ऐसे स्थानों पर जहॉ पदयात्री रेल लाईन को क्रॉस करते है एवं अनेक बार दुर्घटना के शिकार होते है, वहॉ सब-वे बनाने के लिए जेडीए एवं रेलवे के बीच सहमति बनी।

बैठक में रेलवे इस बात पर भी सहमत हुआ कि जेडीए की आनंद लोक आवासीय योजना के लिए अंडरपास उसके द्वारा बनाया जाएगा तथा इस पर व्यय होने वाली राशि जेडीए उपलब्ध करवाएगा। इसी तरह एलसी 211-दांतली में आरओबी बनाने पर आने वाली लागत में हिस्सा राशि देने पर रेलवे ने सहमति जताई। वहीं एलसी 70 पर सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में आरओबी के निर्माण हेतु हिस्सा राशि देने के लिए अपनी ओर से पहले ट्रेफिक का सर्वे करवाएगा। जेडीए द्वारा इंडुनी फाटक पर अंडरपास के प्रस्ताव के स्थान पर रेलवे को आरओबी बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर डीआरएम ने कहा कि वह इस प्रस्ताव को अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे बोर्ड को भिजवाएंगी।

इस संयुक्त बैठक में जेडीए द्वारा गोपालपुरा, मालवीय नगर एवं बाईस गोदाम पर बनाए गए पुराने पुलों की मरम्मत के मुद्दे पर जेडीए आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने कहा कि इन तीनों पुलों पर रेलवे के अधिकारी जेडीए के साथ एक संयुक्त भ्रमण करें तथा रेलवे के हिस्से की मरम्मत का कार्य या तो वह स्वयं कराए अन्यथा जेडीए से करवाए। इसके अलावा जेडीए ने रेलवे को गांधी नगर रेलवे स्टेशन को वाई-फाई करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर रेलवे ने उच्च स्तर पर इस प्रस्ताव पर विचार करने पर सहमति जताई।

बैठक में जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधी नगर एवं दुर्गापुरा रेलवे स्टेशनों के दोनों ओर रेलवे की सीमा में कचरा एवं मलबा हटाने के लिए रेलवे और नगर निगम के बीच समन्वय एवं समझौते के अनुसार सफाई की व्यवस्था करवाई जाएगी। रेलवे अपनी सीमा में बाउण्ड्रीवाल ऊॅची करवाएगा, जहॉ चारदीवारी नहीं बनी वहॉ निर्माण करवाएगा एवं आवश्यकतानुसार मरम्मत भी करवाएगा।

सफाई के उपरांत खाली स्थान पर जेडीए द्वारा वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाएगा। रेलवे स्टेशन की सीमा में सीवर लाईन की सफाई करवाने के लिए नगर निगम रेलवे को सेक्शन मशीन उपलब्ध करवाएगा। वहीं रेलवे की ओर से नगर निगम से आग्रह किया गया कि मुख्य रेलवे स्टेशन के आसपास रात्रि में सफाई कार्य करवाएं और स्टेशन के आसपास क्षेत्र को नो-वेंडिंग जोन भी घोषित करवाएंं।

बैठक में डीआरएम श्रीमती अंजलि गोयल, जेडीए आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री राकेश शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस (यातायात) श्रीमती कमल सिंह शेखावत, जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम श्री एन.सी. माथुर, अतिरिक्त आयुक्त श्री ओ.पी. बुनकर उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply