- January 3, 2020
जेके लोन हॉस्पिटल में एक माह में 100 से अधिक बच्चों की मौत
जयपुर———- कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में एक माह में 100 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में अब केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है.
केंद्र सरकार का एक दल शुक्रवार को कोटा पहुंचेगा और लगातार हो रही मासूमों की मौत की समीक्षा करेगा.
इस टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों सहित एम्स जोधपुर के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. यह दल बाल चिकित्सा सेवाओं, कर्मचारियों और उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा करेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्य योजना भी बनाई जाएगी.
वित्तीय सहायता भी दी जाएगी
वहीं बताया जा रहा है कि कार्य योजना बनाने के साथ ही कोटा मेडिकल कॉलेज को एनएचएम और राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी. साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि हॉस्पिटल में किन उपकरणों की कमी है और उनको लगाने में कितना खर्च आएगा. यह दल केंद्र सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भी देगा.