जेके टायर ने अपनी ओटीआर रेंज को किया विस्तारित- एक्सकोन 2021 में लॉन्च किए 4 नए ओटीआर टायर

जेके टायर ने अपनी ओटीआर रेंज को किया विस्तारित- एक्सकोन 2021 में लॉन्च किए 4 नए ओटीआर टायर

अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करते हुए भारतीय टायर जगत के दिग्गज जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने आज बैंगलोर में आयोजित एक्सकोन 2021 के दौरान 4 नए टायरों का लॉन्च किया। एक्सकोन 2021 दक्षिण एशिया में निर्माण उपकरणों पर आधारित सबसे बड़ा आयोजन है।

पिछले सालों के दौरान जेके टायर ने भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक तकनीक वाले प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। अब कंपनी के मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में चार नए प्रोडक्ट्स-45/65-45 58PR VEM 63 L5 TL, 14.00-24 GTL चैम्प 16 PR G3 TT, 12.00-24 हार्ड रॉक चैम्पियन 20PR E4 TT और 16.00-25 VEM 045 44PR E3 TT को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री वीके मिश्रा, टेकनिकल डायरेक्टर, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘जेके टायर में हमें खुशी है कि हम एक्सकोन 2021 के दौरान आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स को पेश कर रहे हैं। हमारे प्रीमियम ओटीआर टायरों का नया कलेक्शन आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह बेहतर माइलेज दे और मुश्किल परिस्थितियों में भी बेहतरीन परफोर्मेन्स दे। नए टायर ज़्यादा टिकाऊ हैं, आसानी से कटते-फटते नहीं हैं। टायरों को ऐसे अवयव से बनाया गया है जो इन्हें शानदार स्थिरता और लम्बी सर्विस लाईफ देता है। हम आधुनिक डिज़ाइन के द्वारा टायर के परफोर्मेन्स में सुधार लाते हैं। भारतीय टायर उद्योग तेज़ी से विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र में हमारे ज्ञान को दर्शाने एवं ऐसे समाधान उपलब्ध कराने के अपार अवसर हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतर सकें।’

45/65-45 58PR VEM 63 L5 टायर एक प्रीमियम हैवी-ड्यूटी प्रोडक्ट है जिसे व्हील लोडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उत्कृष्ट केसिंग विश्वसनीयता के साथ अतिरिक्त भार वहन (लोड कैरिंग) क्षमता देता है।

VEM 63 के अलावा 14.00-24 GTL चैम्प 16 PR को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह परिचालन की मुश्किल परिस्थितियों में भी ज़्यादा माइलेज देता है और लम्बा चलता है। इसे मोटर ग्रेडर और टैली हैण्डलर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

12.00-24 हार्ड रॉक चैम्पियन 20PR E4 एक हाई ट्रीड डेप्थ टायर है जो खानों में काम करने वाले टिप्पर ट्रकों को उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदान करता है। वहीं 16.00-25 VEM 045 44PR E3 TT को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह आज के दौर के माइनिंग टिप्पर्स की ज़रूरत के अनुसार ज़्यादा भार वहन कर सके।

संपर्क
अभिषेक वर्मा
Associate Account Executive | Mumbai
Adfactors PR | M: +91 7355759359 |

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply