• September 22, 2018

जुन्नारदेव, परासिया की 6 नई खदानें चालू की जायेंगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

जुन्नारदेव, परासिया की 6 नई खदानें चालू  की जायेंगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जुन्नारदेव और परासिया विकासखण्ड में शारदा माइन्स, विष्णुपुरी सहित 6 नई खदानें चालू की जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

उन्होंने जुन्नारदेव कॉलेज में आगामी शिक्षा सत्र से फिजिक्स और केमेस्ट्री की कक्षाएँ शुरू कराने की घोषणा की।

श्री चौहान ने लोगों को संबल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को बदलने में कामयाब हुई है। इस योजना से गरीब परिवारों को खुशहाल जीवन जीने के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जुन्नारदेव विकासखण्ड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये सभी संभव प्रयास किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दूधी नदी पर 5 करोड़ 75 लाख रूपये लागत के पुल और कुल्हरिया नाला पर 76 लाख 62 हजार रूपये लागत के उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया।

उन्होंने 2 करोड़ 46 लाख 90 हजार रूपये लागत की खजरी-फुलसा-खटटू ढाना सड़क, दो करोड़ 6 लाख 4 हजार रूपये लागत की भवानी-उमरिया सड़क और तामिया विकासखण्ड के ग्राम गोनाबाड़ी में 77 लाख 77 हजार रूपये लागत की मुख्यमंत्री ग्रामीण नलजल योजना का शिलान्यास किया।

लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिन्दवाड़ा में लोकतंत्र सेनानियों को शॉल और ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने मिसाबंदियों से जेल जाने के घटनाक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लोकतंत्र सेनानियों की सेवाओं को अनुकरणीय बताया।

जनसभा और सम्मान कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद श्री प्रभात झा, विधायक श्री नत्थन शाह कवरेती, श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, श्री रमेश पोफली, महापौर श्रीमती कान्ता सदारंग, भारिया विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply