जीवन ज्योति बीमा योजना में छठवां स्थान

जीवन ज्योति बीमा योजना में छठवां स्थान

छत्तीसगढ ———             प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्य के रूप में पहचान मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और बैंकों को बधाई दी है।

राज्य सरकार के संस्थागत वित्त संचालनालय को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत राज्य में सिर्फ बारह रूपए के वार्षिक प्रीमियम पर 30 सितम्बर 2015 की स्थिति में 40 लाख 11 हजार लोगों का दो-दो लाख रूपए का दुर्घटना बीमा किया जा चुका है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का 15.71 प्रतिशत है।

जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब सेे छत्तीसगढ़ राज्य को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सम्पूर्ण भारत में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गोवा राज्य को इस योजना में 16.44 प्रतिशत के कव्हरेज के साथ पहला और 11.30 प्रतिशत बीमा कवरेज  के साथ त्रिपुरा को तीसरा स्थान मिला है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ में सिफ 330 रूपए वार्षिक प्रीमियम पर आठ लाख 99 हजार लोगों का बीमा किया जा चुका है। इस योजना में छत्तीसगढ़ नेे जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर भारत भर में छठवां स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोलकाता में इस वर्ष 9 मई को इन बीमा योजनाओं का शुभारंभ किया गया था।

दोनों बीमा योजनाओं के प्रारंभ होने के सिर्फ साढ़े चार महीने के भीतर छत्तीसगढ़ ने इनके क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों के रूप में यह शानदार कामयाबी हासिल की है। संस्थागत वित्त संचालनालय के संचालक डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीयन के लिए अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2015 तक बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उन सभी लोगों से इस बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठाकर अपना बीमा पंजीयन करवा लेने की अपील की है, किन्हीं कारणों से अब तक पंजीयन नहीं करवा पाए हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply