जीनत की मौत : पुलिसवालों को बचा रही है अखिलेश सरकार-रिहाई मंच

जीनत की मौत : पुलिसवालों को बचा रही है अखिलेश सरकार-रिहाई मंच

लखनऊ, 17 अगस्त 2015। सीतापुर की महमूदाबाद थाना में युवती जीनत की मौत मामले की जांच के लिए रिहाई मंच जांच दल ने 14 अगस्त को महमूदाबाद का दौरा किया। मंच ने मृतका जीनत के परिजनों, पुलिस महकमें के जिम्मेदारों, एसडीएम, घटना के बाद हुए प्रदर्शन में मारे गए युवक नदीम के परिजनों तथा आम लोगों से मुलाकात की।1

जांच दल के नेता और रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब ने कहा कि संगठन अभी और भी दौरे करेगा जिसके बाद अपनी जांच  रिपोर्ट जारी करेगा। मंच ने कहा कि पोस्टमार्टम पर सीएमओ के आए बयान कि जीनत की मौत ढाई बजे के तकरीबन हुई, महमूदाबाद पुलिस की उस कहानी को खारिज कर देता है कि उसकी मौत सुबह छह बजे के तकरीबन हुई। ऐसे में  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिस विवेके से मुआवजा देने की घोषणा करते हैं उसी विवके का इस्तेमाल अपराधियों के पक्ष में न करते हुए इंसाफ के पक्ष में घटना की वास्तविकता जानने के लिए सीबीआई जांच कराएं।

मोहम्मद शुऐब ने कहा कि जीनत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा कि जीनत की मौत रात को ढाई बजे के आस पास हुई थी, पुलिस की कहानी कि जीनत ने  थाने के टाॅयलेट में सुबह छह बजे आत्महत्या की, को पूरी तरह झूठ ही साबित  नहीं करती है बल्कि इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका को भी संदेह के दायरे में ला देती है कि उसने रात में हुई मौत को क्यों सुबह छह बजे हुई  मौत बता रही है।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद थाना  प्रभारी को निलंबित न किया जाना और मृतका के पिता पर एफआईआर दर्ज न कराने  का दबाव बनाना और कोतवाली में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने वाले लोगों  को उनके घरों से उठाकर जेल में डाल देना पूरे मामले में पुलिस को कटघरे  में खड़ा कर देता है। मोहम्मद शुऐब ने कहा कि पुलिस की कहानी और  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए अंतर्विरोध के बावजूद महमूदाबाद थाना महकमे  को अब तक निलंबित न किया जाना साबित करता है कि सरकार ऐसे पुलिस कर्मियों को सिर्फ बचा ही नहीं रही है बल्कि ऐसी और भी घटनाओं को आमंत्रित कर रही है।

 उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना लखीमपुर में सोनम हत्याकांड में रूप में  सामने आई थी जिसमें जन दबाव में पूरे थाने को ही निलंबित करके सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था। लेकिन यहां सरकार पुलिस को ही बचाने में लगी है। रिहाई मंच नेता ने कहा कि घटना के बाद हुए प्रदर्शन में नदीम पुलिस  की गोली से मारा गया, लेकिन उसकी हत्या को प्रशासन यह कहकर प्रचारित करने  में लगा है कि वह प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में मारा गया। जबकि प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई फायरिंग हुई ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि रिहाई मंच जांच दल की तफ्तीश अभी जारी है।

शाहनवाज आलम
(प्रवक्ता, रिहाई मंच)
09415254919

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply