- July 5, 2017
जीएसटी से उर्वरकों की कीमतों में 30 रुपये तक की कमी
जयपुर————राजफैड की प्रबंध निदेशक डाॅ. वीना प्रधान ने मंगलवार को बताया कि रासायनिक उर्वरकों पर एक जुलाई से 5 प्रतिशत जीएसटी की दरें लागू की गई हैं। इससे उर्वरकों की कीमतों में 30 रुपये तक की कमी हुई है। इफको नीम लेपित यूरिया का 50 किलोग्राम का बैग 299-50 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था, जो अब नई संशोधित बिक्री दरों के अनुसार 295 रुपये में उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि इफको डीएपी का 50 किग्रा का बैग जहां पूर्व में 1091-50 रुपये मिलता था, वह अब 15-50 रुपये मूल्य की कमी के साथ 1076 रुपये में किसानों को उपलब्ध होगा। इसी प्रकार इफको एनपीके (12 रू 32 रू 16 ) के 50 किग्रा के बैग में 30 रुपये की कमी के साथ 1061 रुपये में काश्तकारों को मिलेगा। पहले इसका मूल्य 1091.50 रुपये था।
इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री राजेन्द्र खर्रा ने बताया कि बाजार में उपलब्ध पुरानी एमआरपी वाले इफको के उर्वरकों के बैग भी नई दरों पर ही मिलेंगे। नई दरें एक जुलाई, 2017 से लागू होंगी।