जीएसटी के नाम पर सरकार को बदनाम कर रहे उद्योगपतियों का सच सामने

जीएसटी के नाम पर सरकार  को बदनाम कर रहे उद्योगपतियों का सच सामने

जी न्यूज —————– ब्लैक मनी को सफेद करने करने वाली कई कंपनियों का खुलासा हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक 13 बैंकों ने सरकार को एक लिस्ट सौंपी है जिसमें उन कंपनियों के नाम हैं जिनपर ब्लैक मनी को सफेद करने का संदेह है.

बैंकों की ओर से 5800 फर्जी कंपनियों की लेन-देन की डिटेल्स जारी की गई हैं. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि उन्हें उन 2 लाख 9 हजार 32 संदिग्ध कंपनियों में से 5,800 कंपनियों के बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है जिनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. बैंकों ने सरकार को इन कंपनियों के 13,140 अकाउंट्स की जानकारी मुहैया कराई है.

इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने अपने नाम पर 100 से भी अधिक बैंक खाते खुलवा रखे थे. इन्हीं में से एक कंपनी ने तो 2,134 खाते खुलवा रखे थे. सूची में मौजूद कंपनियों के खाते में आठ नवंबर 2016 के पहले तक 22.05 करोड़ रुपये जमा थे.

9 नवंबर 2016 के बाद से उन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने तक इनके बैंक खातों में 4,573.87 करोड़ रुपये जमा कराए गए, जिसमें से 4,552 करोड़ रुपये निकाल भी लिए गए. इन कंपनियों के लोन अकाउंट्स की बात करें तो इनका ओपनिंग बैलेंस माइनस में 80.79 करोड़ रुपये है.

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply