• February 18, 2017

जीएसटी कांउसिल की 10 वीं बैठक उदयपुर में सम्पन्न

जीएसटी कांउसिल की 10 वीं बैठक उदयपुर में सम्पन्न

उदयपुर, 18 फरवरी। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की दसवीं बैठक की मेजबानी के लिए राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उदयपुर का नाम दुनिया में सुपरिचित है इसीलिए दिल्ली से बाहर जीएसटी की यह बैठक उदयपुर में आयोजित की गई। 1

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने जीएसटी बैठक समापन के उपरान्त पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही। इस दौरान राजस्थान के उद्योग मंत्री श्री राजपालसिंह शेखावत, सीबीईसी के चैयरमेन श्री नजीब शाह, केन्द्रीय राजस्व सचिव डॉ. हँसमुख भी उपस्थित थे। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उदयपुर में जीएसटी की दसवीं बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल की उदयपुर में हुई दसवीं बैठक में पहले कानून का अनुमोदन किया है जिसे अब इसे केबिनेट में भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उदयपुर बैठक में जीएसटी काउंसिल की पिछली नौ बैठकों में सामने आए कानूनी मसलों और प्रावधानों पर व्यापक मंथन हुआ। जेटली ने कहा कि लीगल कमेटी के सुझावों के आधार पर ही जीएसटी कांउसिल प्रस्ताव पारित करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी कानून की वजह से पहले पांच वर्षों में राज्यों को अगर कोई हानि होती है तो केन्द्र उसकी क्षतिपूर्ति करेगा। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि 4 व 5 मार्च को नई दिल्ली में होने वाली जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में अन्य ड्राफ्ट्स पर भी चर्चा कर सहमति बनाई जाएगी।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply