जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम: डॉ. रमन सिंह

जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम: डॉ. रमन सिंह

रायपुर——– राजधानी रायपुर में आज द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट और संस्था के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू सहित अनेक वरिष्ठ जन शामिल हुए।

श्री गेहलोत ने कहा – जीएसटी लागू होने पर हमारे देश की अर्थव्यवस्था में एक नई शुरूआत हुई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने व्यापक जनहित और राष्ट्रहित में यह कदम उठाया है। इससे देश में व्यापार-व्यवसाय के लिए बेहतर वातावरण बनेगा।

श्री गेहलोत ने कहा – देश की अर्थव्यवस्था को और भी अधिक बेहतर बनाने में इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंटों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने और मुख्यमंत्री ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की संस्था के स्थापना दिवस पर चार्टर्ड एकाउंटेंटों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संस्था की स्मारिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा – जीएसटी देश में कर सुधारों के सरलीकरण की प्रक्रिया है। इससे देश के सभी राज्यों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में केलकर समिति ने जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था तब से लागू करने का प्रयास किया जाता रहा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति और साहस दिखाकर इसे लागू किया। अब 16 प्रकार के कर के सरलीकरण होगा और सूचना तकनीक का प्रयोग होगा। नई व्यवस्था लागू होगी। एक देश, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू होगी।

डॉ. रमन सिंह ने कहा – आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देशी रियासतों का एकीकरण करते हुए भारत संघ का निर्माण किया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जीएसटी के माध्यम से देश के राज्यों को जोड़ने का काम किया है।

यह एक ऐतिहासिक कदम हैं। इससेे छत्तीसगढ़ भी आर्थिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री सहित सभी उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के स्थापना दिवस पर आज नई दिल्ली में दिए गए भाषण को टेलीविजन पर सुना।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply