जीईएम में गुटबंदी और मिलीभगत के विरुद्ध सावधान बने रहें” —- श्री पीयूष गोयल

जीईएम में गुटबंदी और मिलीभगत के विरुद्ध सावधान बने रहें” —- श्री पीयूष गोयल

पीआईबी (नई दिल्ली) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों से जीईएम को अधिक किफायती बनाने और व्यवसाय में और अधिक बढोतरी करने की अपील की।

श्री गोयल ने प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता लाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि जीईएम के सभी तकनीकी तथा वित्तीय पहलू सदैव मजबूत बने रहें, परिचालनों की नियमित रूप से लेखापरीक्षा की जानी चाहिए। श्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों से जीईएम को अधिक उपयोगकर्ता तथा उपभोक्ता अनुकूल बनाने को कहा जिससे कि व्यवसाय करने की सुगमता और बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कारोबारी शुल्क में उल्लेखनीय रूप से कमी लाने और उसकी अधिकतम सीमा निर्धारित करने को कहा जिससे और अधिक व्यापारी जीईएम पोर्टल की तरफ आकर्शित हों सके।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने जीईएम टीम से एआई (आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस) का उपयोग करने और प्रणाली को और अधिक सरल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि चूंकि अब व्यवसाय की मात्रा में वृद्धि हो रही है, लेनदेन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त क्रेताओं और विक्रेताओं को एक साथ लाने के लिए एआई की आवश्यकता पड़ेगी।

एआई का उपयोग गुटबंदी तथा मिलीभगत जैसे व्यावसायिक कदाचारों के विरुद्ध भी निगरानी का काम करेगा जो अक्सर ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफार्मों में चुपके से घुस आते हैं। श्री गोयल ने जीईएम अधिकारियों को ऐसी चीजों पर नजर बनाये रखने को कहा। श्री गोयल ने कहा कि प्रणाली की पारदर्शिता को सुदृढ़ बनाया जाना चाहिए तथा किसी को भी जीईएम प्लेटफार्म की सत्यता पर संदेह करने का कभी भी अवसर नहीं दिया जाना चाहिए।

श्री पीयूष गोयल को बताया गया कि भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली (आईआरईपीएस) के साथ जीईएम को समेकित करने की प्रायोगिक परियोजना अगले महीने आरंभ की जाएगी जबकि जीईएम को इंडिया पोस्ट तथा पंचायती राज मंत्रालय के साथ समेकित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

श्री पीयूष गोयल ने जीईएम प्राधिकारियों से मानकीकरण परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन निदेशालय (एसटीक्यूसी) द्वारा लंबित लेखापरीक्षा को संपन्न करने को कहा।

जीईएम केंद्रीय तथा राज्य सरकारी संगठनों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद के लिए वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में गठित 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है।

9 अगस्त, 2016 में अपने लांच के बाद से, जीईएम का आर्डर वैल्यू 90 गुना से अधिक बढ़ चुका है, जो वित वर्ष 2016-17 के 422 करोड़ रुपये से बढ़कर पिछले वित वर्ष के दौरान 38,620 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। कुल आर्डर वैल्यू में एमएसएमई का योगदान 56.7 प्रतिशत का रहा है। 55,400 से अधिक क्रेता तथा 30,66,400 विक्रेता जीईएम से जुड़ चुके हैं। अब यह पोर्टल 16,456 उत्पादों तथा 206 सेवा वर्गों में व्यापार उपलब्ध कराता है।

जीईएम पोर्टल को अभी हाल में सिप्स एक्सेलेंस इन प्रोक्योरमेंट अवार्ड्स 2021 (सिप्स पुरस्कार) में ‘डिजिटल प्रौद्योगिकी का सर्वश्रेष्ठ उपयोग‘ श्रेणी में विजेता घोषित किया गया। सिप्स पुरस्कार वैश्विक रूप से प्रोक्योरमेंट से जुड़े अग्रणी सम्मानों में से एक है जिसका आयोजन लंदन के द चार्टर्ड इंस्टीच्यूट आफ प्रोक्योरमेंट एंड सप्लाई (सिप्स) के तत्वाधान में किया जाता है।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply