जिले में 76.68 प्रतिशत मतदान

जिले में 76.68 प्रतिशत  मतदान

प्रतापगढ़—— लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत सोमवार, 29 अपे्रल को हुए मतदान के दौरान जिले में 76.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 79.50 तथा धरियावद विधानसभा क्षेत्रा में 73.86 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि धरियावद विधानसभा क्षेत्रा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालकीमाता बूथ नम्बर 172 में सर्वाधिक 90.52 प्रतिशत मतदान हुआ एवं सबसे कम मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारसोला (दक्षिणी भाग) बूथ नम्बर 276 पर 45.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह से प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फरेड़ी बूथ नम्बर 183 में 93.35 प्रतिशत मतदान हुआ एवं सबसे कम बुरहानी बागे नौनिहाल उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ (दाया भाग) बूथ नम्बर 83 में 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

उल्लेखनीय है कि धरियावद विधानसभा क्षेत्रा में मतदान दिवस पर सबसे ज्यादा उत्साह महिलाआंे में देखा गया, जहां महिलाआंे ने 75.77 प्रतिशत मतदान किया किन्तु धरियावद विधानसभा क्षेत्रा में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 71.99 ही रहा। गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी महिलाआंे का मतदान प्रतिशत पुरूषों से अधिक रहा था। इसी तरह प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में महिलाआंे का प्रतिशत कम रहा। यहां 81.63 प्रतिशत पुरूषांे ने मतदान किया लेकिन महिलाओं का मतदान 77.36 ही हो पाया।

उड़न गिलहरी कार्टून शुभंकर के माध्यम से जिले में रहा सर्वाधिक मतदान

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक मतदान उड़न गिलहरी कार्टून शुभंकर से हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी के स्वयं के नवाचार, विभिन्न होली के रंग लोकतंत्रा के संग, सहित विभिन्न त्यौहारों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न अगल-अलग स्वीप बैठके, वोट बरात, सतरंगी सप्ताह, बीएलओ, महिला स्वयं सहायता समूह की अलग-अगल बैठके ब्लाॅक पर आयोजित करने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले का सर्वाधिक मतदान रहा है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डाॅ. वीसी गर्ग एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि उड़न गिलहरी के कार्टून मस्तानसिंह हनुमानगढ़ ने बनाकर उड़न गिलहरी के पोस्टर से आह््वान किया।

गणपतराम प्राध्यापक राउमावि देवला ने भी उड़न गिलहरी के पोस्टर बनाये। जिला निर्वाचन अधिकारी टीम साहित्यकार कवि मदन वैष्णव, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, हरीश व्यास, सुरेन्द्र सुमन, गायक ललित वैष्णव, पत्राकार राकेश सोनी, सहायक स्वीप प्रभारी चन्द्रशेखर मेहता, नीलम कटलाना, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संदीप मछार, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र कुमार मीना, अविनाशप्रताप सिंह, सुनील भट्ट, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी युगल बिहारी दाधिच, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डाॅ. शांतिलाल शर्मा, प्रारंभिक मावजी खांट, उपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ विनोद कुमार मल्होत्रा, अरनोद उपखण्ड अधिकारी विजयेश पड्या, छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी बिन्दुबाला राजावत, धरियावद उपखण्ड अधिकारी प्रभुदयाल शर्मा, जिले के विकास अधिकारी समस्त, स्वीप टीम के प्रधानाचार्य, पंचायत प्रारंभिक अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी ने इसके साथ-साथ महात्मा गांधी नरेगा के मेट, स्वयं सहायता समूह, जिला कलक्टर की स्वीप टीम के माध्यम से नवाचार करके सर्वाधिक मतदान करवाया। उन्हांेने बताया कि विद्यार्थी, युवा मतदाता, आमजन, संगठन सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया का भी सर्वाधिक मतदान कराने में सराहनीय प्रयास रहा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply