जिले में होगी कोविड-19 की जाँच : सीधी विधायक द्वारा ट्रू नाट मशीन लोकार्पित

जिले में होगी कोविड-19 की जाँच : सीधी विधायक द्वारा ट्रू नाट मशीन लोकार्पित

सीधी ( विजय सिंह )- जिला चिकित्सालय सीधी में कोरोना वायरस की जांच हेतु ट्रू नाट मशीन के इस्टालेशन का कार्य पूर्ण होने पर विधायक सीधी केदार नाथ शुक्ल द्वारा लोकार्पित किया गया।

कोविड-19 के सेम्पल जांच हेतु अभी तक रीवा मेडिकल कालेज भेजे जाते थे। इससे रिपोर्ट प्राप्त होने मे समय लगता था। अब इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने पर जिले में ही शीघ्रता से रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. डी. के. द्विवेदी, जिला क्षय अधिकारी डॉ. के. पी. गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधायक श्री शुक्ल ने इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित पूरे चिकित्सीय स्टाफ को शुभकामनायें दी। उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि सभी को सहजता के साथ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहे। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम में जिला प्रशासन की सक्रियता एवं सजगता से किए गए कार्यो का परिणाम जिले में अभी कोई एक्टिव पाॅजिटिव केस नहीं है।

जांच की सुविधा जिले में प्रारंभ कराने में कलेक्टर सीधी की महती भूमिका है। सभी जन-मानस इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अभी संकट समाप्त नहीं हुआ है इसलिए कोरोना के रोकथाम के उपायों को आत्मसात करते हुए सभी कार्यो का निर्वहन करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस मशीन की क्षमता एक दिन में 20-25 जांच करने की है। इसे आपरेट करने के लिए लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इस मशीन का जांच परिणाम सत्यापित कराने के लिए दूसरे लैब में भेजने की आवश्यकता नही है। इसकी रिपोर्ट फाइनल है और इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे का उपचार तय किया जाएगा।

जिला क्षय अधिकारी डॉ.गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह मशीन स्वदेशी निर्मित है इसकी टेक्नालाॅजी अपने देश की है जिसमे पी.सी.आर पद्धति से टेस्ट किये जाते है।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply