- April 24, 2023
जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग
विधायक रामलाल मीणा एवं जिला प्रमुख इंद्रादेवी जी मीणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर महंगाई राहत केम्प एवं प्रशासन गांव के संग अभियान की तैयारी को लेकर निर्देश दिए एवं शिविर को राजस्थान में नंबर वन बनाने की अपील की*
जिला परिषद सभागार प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल जी मीणा एवं जिला प्रमुख इंद्रादेवी जी मीणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र जी बेरवा उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के संग महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में विधायक रामलाल जी मीणा ने प्रशासन गांव के संग अभियान को राजस्थान में नंबर वन बनाने का आह्वान किया।
विधायक जी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले साथ ही कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की सेवा का भाव लेकर घर-घर तक महंगाई राहत कैंप को लेकर सूचना करने एवं गरीब लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लें ।
विधायक रामलाल जी मीणा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 दिन महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे जिसमें समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे एवं महंगाई राहत कैंप में ₹500 सिलेंडर पेंशन चिरंजीवी बीमा योजना आदि के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे विधायक रामलाल जी मीणा ने मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राजस्थान में वर्तमान में देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री है जिन्होंने अपनी जन लोक कल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत प्रदान की । राजस्थान की जनता की सुरक्षा एंव स्वास्थ का ध्यान रखते हुए राजस्थान को नंबर वन बनाने के संकल्प को साकार किया ।
मोहित भावसार
विधायक मिडिया प्रभारी ,विधायक राम लाल जी ,विधानसभा क्षेत्र ,प्रतापगढ़
जिला प्रवक्ता ,जिला कांग्रेस कमेटी
प्रतापगढ़ (राजस्थान)
मो. 7737589669,9461218687