- April 26, 2019
जिला में 100 वर्ष से अधिक की आयु के 178 मतदाता-जिला निर्वाचन अधिकारी।
रेवाड़ी —- रेवाडी जिला में 6 लाख 66 हजार 210 कुल मतदाता है जिनमें 72-बावल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 4 हजार 291, कोसली-73 में 2 लाख 31 हजार 813 व रेवाडी-74 में 2 लाख 30 हजार 106 मतदाता है।
यह जानकारी देते हुए जिला निवार्चन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में 18-19 वर्ष की आयु के 13 हजार 274 मतदाता है, 20-29 वर्ष की आयु के एक लाख 43 हजार 687 मतदाता, 30-39 वर्ष की आयु के एक लाख 60 हजार 600 मतदाता, 40-49 वर्ष की आयु के एक लाख 28 हजार 88 मतदाता, 50-59 वर्ष की आयु के एक लाख दो हजार 51 मतदाता, 60-69 वर्ष की आयु के 67 हजार 581 मतदाता, 70-79 वर्ष की आयु के 34 हजार 461मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 16 हजार 468 मतदाता है।
उन्होंने बताया कि इन मतदाताओ में 178 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 वर्ष से उपर है जिसमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 61, कोसली में 87 व रेवाडी में 30 मतदाता शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि रेवाडी जिला में 4 एनआरआई मतदाता है जिनमें एक महिला और तीन पुरूष शामिल है।
चारों मतदाता रेवाडी विधानसभा क्षेत्र के है। इसके अतिरिक्त जिला में 10 मतदाता ऐसे है जो विदेश दूतावासों में कार्य करते है। जिनमें बावल विधानसभा क्षेत्र के तीन, कोसली के चार व रेवाडी के तीन मतदाता है।
श्री शर्मा ने बताया कि जिला में 3781 दिव्यांग मतदाता है, जो दिव्यांग मतदाता चलने में असक्षम व अशक्त है वे दूरभाष नंबर 9416464748 पर फोन कर सुविधा के लिए सूचना दें सकते है
पीडब्ल्यूडी ऐप को भी डाउनलोड करके सूचना दे सकते है। ये ऐप दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से लाने-ले जाने के कार्य में मदद करेगा और उन्हें चुनाव से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध करवाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 10256 सर्विस वोटर है जो इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम का प्रयोग चुनाव में करेंगें।