• January 6, 2015

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल

प्रतापगढ़, 6 जनवरी/ पंचायत राज आम चुनाव 2015 के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन 6 जनवरी को प्रतापगढ़ जिला परिषद के लिए 12 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला परिषद के वार्ड संख्या 2 से सुमित्रा मेघवाल पत्नी नरेन्द्र मेघवाल धोलापानी, मीना देवी पत्नी प्रकाश चन्द्र मेघवाल जलोदा जागीर, वार्ड 3 से सुमन मीणा पुत्राी खातुराम मीणा रोहन खेड़ा ने नामांकन पत्रा दाखिल किया। इसी प्रकार वार्ड 11 से गणपत लाल पुत्रा गोविन्द राम दलोट, वार्ड संख्या 12 से प्रेमलता पुत्राी रत्नलाल सन्नोटी, गुणवंत सिंह पुत्रा उदयसिंह डोराना, वार्ड 13 से रामलाल पुत्रा रकमा साखथली खुर्द, चेतना पत्नी गजेन्द्र सिंह साखथली खुर्द ने नामांकन भरा। इसी तरह वार्ड 14 से संगीता पत्नी गंगाराम बोमा, अनुराधा पत्नी राहुल कुमार बड़ावदा, वार्ड 15 से रामकन्या पुत्राी बद्रीलाल खड़िया खेड़ी, वार्ड 16 से गुलाबी बाई पत्नी देवीलाल हामरिया पठार-बावड़ी खेड़ा ने नामांकन प्रस्तुत किया।

प्रतापगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन अधिकारी दिनेष मंडोवरा ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड संख्या 3 से लाली मीणा पत्नी इंद्रमल बड़ी लांक, वार्ड 4 से तेजमल मीणा पुत्रा रामलाल प्यारजी का पठार, शेर सिंह मीणा पुत्रा नाहर सिंह आमली खोरा-नारायण खेड़ा, वार्ड 5 से कारूलाल पुत्रा रामलाल छोटी बंबोरी, वार्ड 6 से विनोद कुमार पुत्रा कन्हैया लाल खेरोट, धर्मेन्द्र पुत्रा बसंती लाल खेरोट, वार्ड 7 से हीना कुमारी जैन पुत्राी निर्मल कुमार जैन खेरोट, वार्ड 8 से कैलाश बाई पत्नी किशोर असावता ने नामांकन पत्रा प्रस्तुत किया।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार वार्ड संख्या 9 से मानमल मीणा पुत्रा हीरालाल केरवास, गोपाल पुत्रा रामचन्द्र सोहनपुर, वार्ड 10 से गोदावरी पत्नी दिनेष मीणा मचलाना, वार्ड 11 से विद्या-देवीलाल वरमंडल, वार्ड 12 से संतोष-राजेश खड़िया खेड़ी, वार्ड 13 से मनीषा-राजेन्द्र सिंह वरमंडल, वार्ड 14 से चिमनलाल पुत्रा अमृतराम पानमोड़ी, वार्ड 15 से आनन्द प्रकाश पुत्रा माणकलाल पंवार रठांजना ने नामांकन पत्रा दाखिल किया।

इसी तरह पंचायत समिति के वार्ड संख्या 16 से राजमल मीणा पुत्रा मांगीलाल काजली खेड़ा, वार्ड 18 से अमृतकुमार पुत्रा ईश्वरलाल देवगढ़, वार्ड 19 से डाडमलाल पुत्रा खाना महुड़ी खेड़ा, वार्ड 20 से जयप्रकाश पुत्रा रामचन्द्र कंडारा गांव व वार्ड 21 से कैलाशी देवी-विजयराज मधुरा तालाब, मोहनलाल पुत्रा वेणीराम मधुरा तालाब ने नामांकन पत्रा प्रस्तुत किया। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 9 से मानमल मीणा ने दो नामांकन पत्रा दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि 7 जनवरी को इन नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।  8 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्रा वापस लिया जा सकता है। इसी दिन अपराह्न 3 बजे बाद उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

कार्यशाला का आयोजन

प्रतापगढ़, 6 जनवरी/सालमगढ़ में सैक्टर अचलपुर के 17 ग्रामों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगीनियों को बच्चों की वृद्धि निगरानी करने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक शीला चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों का वजन लेने का तरीका, मशीन का रखरखाव, वजन को वृद्धि निगरानी चार्ट में प्रदर्शित करना एवं चार्ट रजिस्टर को पूर्ण संधारित करना सिखाया गया। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को व्यक्तिगत प्रशिक्षित कर बच्चों की वृद्धि निगरानी के प्रत्येक चरण को पूर्ण कराना सिखाया गया।

उन्होंने बताया कि बच्चों को सामान्य, कुपोषित एवं अति कुपोषित पाये जाने पर अभिभावक को सलाह दी एवं चिकित्सा के लिए रैफर किया गया। साथ ही अति कुपोषित बच्चों को टेब से नापना तथा मालन्यूट्रेशन, कुपोषण उपचार केन्द्र पर भिजवाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply