• January 5, 2015

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल

प्रतापगढ़, 5 जनवरी/ पंचायत राज आम चुनाव 2015 के पहले चरण के लिए प्रतापगढ़ जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए 5 जनवरी को विभिन्न उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किए। जिला परिषद सदस्य के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला परिषद के वार्ड संख्या 2 से अवलेश्वर निवासी कृष्ण लता पत्नी पुष्कर व बारावरदा निवासी सम्पत देवी पत्नी चेनराम, वार्ड 3 से मड़ावला करमदी खेड़ा निवासी रेखा पत्नी सुशील ने नामांकन पत्रा दाखिल किया। इसी प्रकार वार्ड 11 से रायपुर निवासी मुकेश पुत्रा प्रभुलाल, दलोट निवासी प्रकाश पुत्रा काशीराम, दलोट निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्रा भेरूसिंह, निनोर निवासी महावीर कुमार पुत्रा अभय कुमार, रायपुर निवासी श्रीपाल पुत्रा लक्ष्मीनारायण, दलोट निवासी रवीन्द्र कुमार चतुर्वेदी पुत्रा रामगोपाल चतुर्वेदी ने नामांकन पत्रा प्रस्तुत किया किया।

लाहोटी ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 12 से सालमगढ़ निवासी राहुल पुत्रा श्याम सुन्दर, भचुण्डला निवासी आशीष पुत्रा संतोष, सालमगढ़ निवासी कंवरलाल कुमावत पुत्रा रामकिशन कुमावत व सालमगढ़ निवासी अशोक पुत्रा बालमुकुन्द ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह वार्ड 13 से नया खेड़ा निवासी तेजराम पुत्रा वदा, वार्ड 15 से गोपालपुरा निवासी सारिका पत्नी हेमन्त, वार्ड 16 से गोपालपुरा निवासी हेमन्त पुत्रा नन्दलाल ने नामांकन प्रस्तुत किया।

प्रतापगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन अधिकारी दिनेष मंडोवरा ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड संख्या 2 से ग्यासपुर निवासी सुरेश पाल सिंह पुत्रा देवी सिंह, चिकलाड़ निवासी महेश प्रजापत पुत्रा मांगीलाल, वार्ड 3 से चोतरिया-चिकलाड़ निवासी सुखी पुत्राी नारिया, वार्ड 4 से हिंगोरिया निवासी शंभुलाल पुत्रा गौतम मीणा, वार्ड 5 से अचलपुर निवासी संजय कुमार पुत्रा शंकरलाल, वार्ड 6 से खेरोट निवासी भानुप्रताप पुत्रा नरेन्द्र मोहन, वार्ड 7 से बिलेसरी निवासी ममता पत्नी लोकेन्द्र, वार्ड 8 चेनपुरा निवासी कौशल्या पुत्राी कैलाश चन्द ने नामांकन पत्रा प्रस्तुत किया।

निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 9 से कीटखेड़ी निवासी रामप्रसाद पुत्रा नाथू मीणा, वार्ड 10 से बसेड़ा निवासी ज्योति पुत्राी ओमप्रकाश, वार्ड 11 से कल्याणपुरा निवासी कविता पत्नी शंभुलाल, वार्ड 12 से बमोत्तर निवासी कारी पत्नी मोतीलाल, वार्ड 13 से वरमंडल निवासी रागिनी-भूपेन्द्र सिंह, वार्ड 14 से उमरखेड़ी पानमोड़ी निवासी रमेश पुत्रा जालमा, वार्ड 15 से रठांजना निवासी प्रभुलाल पुत्रा भेरा, रठांजना निवासी विनोद पुत्रा रामेश्वर, मगरोड़ा निवासी महावीर पुत्रा शिवनारायण ने नामांकन पत्रा दाखिल किया।

इसी तरह पंचायत समिति के वार्ड संख्या 16 से गोपालपुरा निवासी विक्रम पुत्रा हरिप्रसाद, वार्ड 17 से छोटा देवरा निवासी आशा पत्नी श्यामलाल, खोरिया निवासी रेखा पत्नी पवन कुमार जैन, वार्ड 18 से धमोत्तर निवासी भाग्यवती पत्नी पारसमल, वार्ड 19 से कुलमीपुरा निवासी दिनेष पुत्रा जगन्नाथ, वार्ड 20 से बारावरदा निवासी महिपाल पुत्रा चंदनमल व वार्ड 21 से खेड़ा नरसिंह माता निवासी राजुलाल पुत्रा रूपसिंह ने नामांकन पत्रा प्रस्तुत किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि प्रतापगढ़ व अरनोद पंचायत समिति के सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रा भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी है। 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।  8 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्रा वापस लिया जा सकता है। इसी दिन अपराह्न 3 बजे बाद उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 16 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा।  मतगणना 5 फरवरी को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply