• December 29, 2015

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक “मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का लाभ किसानों तक”

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक  “मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का लाभ किसानों तक”

जयपुर – जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना ने जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों का आव्हान किया कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए आपसी बेहतर सामंजस्य और पूरे मनोयोग से उन्हें राज्य सरकार द्वारा जो दायित्व सौंपे गये हैं उनका निवर्हन कर इस अभियान को सफल बनाये।
जिला प्रमुख सोमवार को जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद की साधारण सभा की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण के तहत जिले के चयनित 162 गांवों में वहां की मनुष्यों एवं पशुओं के लिए पीने के पानी एवं कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता के अनुरूप जल संरक्षण हेतु कार्य योजना बनायी जा रही है। जिसके तहत जल संरक्षण की संरचनाओं का निर्माण किये जाने के साथ ही पूर्व में निर्मित जल संरचनाओं का पुर्ननिर्माण व मरम्मत आदि के कार्य किये जाकर वर्षा के पानी का अधिकाधिक संरक्षण किया जायेगा।
श्री मीना ने पानी की महता प्रतिपादित करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पानी की बूंद-बूंद की बचत करने का प्रयास करना चाहिये तथागांवों में स्वच्छता का वातावरण बनाने के लिए सरपंचों द्वारा अपने क्षेत्र के गांवों के परिवारों को समझाइश की जाये कि वे अपने घर के पानी को सड़कों पर नहीं बहने दें बल्कि पानी का सड़कों की नालियों में निकास या गड्ढ़ों में एकत्रित करने का प्रयास करें।
जिला प्रमुख ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पाबन्द करें कि वे नियमित रूप से पंचायत समितियों की बैठक में उपस्थित रहे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावानुरूप उनके सहयोग से गांव की समस्याओं का तत्परता से निवारण कर लोगों को राहत पहुंचाये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश देते हुये कहा कि यदि अधिकारियों का जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को लिखा जायेगा।
जिला प्रमुख ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शीघ्रता से राहत प्रदान करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में उप जिला प्रमुख श्री मोहनलाल शर्मा ने कहा कि संबंधित अधिकारी राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में पंचायत समितियों की बैठकों में जनप्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दें ताकि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का संबंधित ग्राम पंचायतों में जल रथों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
साधारण सभा की बैठक में जिला परिषद के जलग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 27 जनवरी से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके प्रथम चरण में जिले की 15 पंचायत समितियों के 65 ग्राम पंचायतों में 162 गांवों का चयन किया गया है। एक जनवरी से 25 जनवरी 2016 तक जल रथ के माध्यम से उक्त ग्राम पंचायतों में अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
बैठक में जिला परिषद सदस्य, विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply