• February 20, 2016

जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले वाहन रैली

जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले वाहन रैली

प्रतापगढ़ —–(सतीश साल्वी) —जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर अनिश्चितकाल केे सामूहिक अवकाश पर रहते हुए पांचवे दिन न्यायिक कर्मचारियों ने धरना स्थल से रैली के रूप में रवाना होते हुए गांधी सर्किल पर अपनी एकजूटता का परिचय देते हुए मानव श्रृंखला बनाई।1

जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रचार मंत्री सतीश सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर अनिश्चितकाल सामूहिक अवकाश पर रहने के आव्हान के पांचवे दिन राज्य सरकार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना शीघ्रातिशीघ्र कराने हेतु प्रतिबद्धता बताते हुए गांधी सर्किल पर सभी न्यायिक कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर जोर-शोर से शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने एवं राज्य सरकार विरोधी नारे लगाये।
मानव श्रृंखला में इन्होने निभाई सक्रिय भूमिका—
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ-अध्यक्ष विजय खाण्डिया वरिष्ठ निजी सहायक-अल्पेश नागर, मुंसरिम-आशाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष-जगदीश मीणा, अशोककुमार डांगी, मनोहरलाल पोरवाल,, नरेन्द्र पण्डया, महेश वोरा, देवनारायण शर्मा, बाबूलाल, हमीदखां पठान, संघर्ष समिति के संयोजक-विमल माण्डावत, गौतमलाल सचिव-निखिलेश कुमार गोपालसिंह, हरीसिंह जादव, कौशल मोदी, महेश शर्मा, आशुलिपिक-द्वारका प्रसाद नागर, प्रवीण जोशी, संजय शर्मा, गजेन्द्रसिंह, प्रान्तीय प्रतिनिधि-अनिल भारती एवं मोहनलाल कुमावत, शान्तिलाल मीणा, दिलीप धोबी, ईश्वर पुरोहित, हरीश गौड़, मोहन लाल मोची, सुरेश शर्मा दिलीप धोबी, आदर्श शर्मा इत्यादि कई कर्मचारियों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।
जिला न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार के दिन सवेरे 11 बजे समस्त न्यायिक कर्मचारीगण धरना स्थल से रोकडि़या हनुमान मन्दिर तक वाहन रैली के रूप में जाकर शेट्ठी वेतन आयोग की सिफारिशे लागू कराने हेतु अपनी गुहार लगाने जायेगें।

संपर्क –  प्रचार मंत्री
9414618743

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply